Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमाचल: पुलिस ने दो नशा तस्कर 3 महीने के लिए जेल में किए नजरबंद, मजबूर होकर की यह सख्त कार्रवाई

    By Jagran News Edited By: Rajesh Sharma
    Updated: Tue, 09 Dec 2025 12:56 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दो नशा तस्करों को तीन महीने के लिए जेल में नजरबंद कर दिया है। पुलिस ने यह सख्त कार्रवाई नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए की है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हिमाचल पुलिस ने नशा तस्करों को जेल में नजरबंद किया है। प्रतीकात्मक फोटो

    संवाद सहयोगी, नूरपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के जिला कागड़ा में नशा तस्करों पर पुलिस लगातार एक्शन ले रही है। पुलिस जिला नूरपुर ने दो नशा तस्करों को तीन माह के लिए धर्मशाला जेल में नजरबंद किया है। 

    पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने बताया कि मादक पदार्थों के आदतन अपराधियों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की ओर से आरंभ किए नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत नशे के विरुद्ध लगातार सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी है।

    सात दिसंबर को पुलिस जिला नूरपुर ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश से निरोधात्मक कार्रवाई की स्वीकृति प्राप्त होने पर दो आदतन नशा तस्करों पुनीत महाजन उर्फ चिम्पू गांव बासा (राजा का बाग) व सिकंदर उर्फ निम्मा निवासी गांव तोकी डाकघर छन्नी (तहसील इंदौरा) को एनडीपीएस एक्ट की धारा-3 के तहत गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण की गई यह कार्रवाई

    पुनीत महाजन उर्फ चिम्पू के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत छह व सिकंदर उर्फ निम्मा के विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दोनों बार-बार एनडीपीएस एक्ट के मामलों में संलिप्त पाए गए हैं। इसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई कर दोनों को तीन माह के लिए जिला कारागार धर्मशाला में बंद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें: हिमाचल: कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी पर क्या है भ्रष्टाचार का आरोप? कोर्ट ने ताजा स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश 

    अवैध खनन पर जब्त किए पांच टिप्पर

    उधर, हिमाचल और पंजाब की सीमा पर अवैध खनन में संलिप्त माफिया पर संसारपुर टैरेस पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने सोमवार सायं स्वां जंडौर जोल खड्ड में एक पोकलेन और पांच टिप्पर जब्त किए हैं। थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि सभी वाहनों का माइनिंग एक्ट के तहत कोर्ट में चालान कर दिया है। डीएसपी डाडासीबा राजकुमार ने बताया कि खनन माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: हमीरपुर में अब मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, प्रबंधन को आई कई बार मेल; जांच की तो सामने आई चौकाने वाली बात