Move to Jagran APP

बागणी में194 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वर्ष 7616 परिवार लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत कांगड़ा जिला में अब तक 5903 गैस कनेक्शन वितरित कर दिये गये हैं तथा शेष बचे कनेक्शन 31 अक्तूबर तक या अगले माह होने वाले जनमंच कार्यक्रम के दौरान पात्र परिवारों को बांट दिये जाएंगे। कपूर शनिवार को बागणी में आयोजित हिमाचल गृहिणी सुविधा

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Oct 2018 07:32 PM (IST)Updated: Sat, 27 Oct 2018 07:32 PM (IST)
बागणी में194 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित
बागणी में194 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने मौके पर निपटाई अधिकतर शिकायतें

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कांगड़ा जिला में इस वर्ष 7616 परिवार लाभांवित होंगे। योजना के तहत जिले में अब तक 5903 गैस कनेक्शन वितरित किए हैं और शेष परिवारों को 31 अक्टूबर तक या अगले माह होने वाले जनमंच कार्यक्रम में दिए जाएंगे।

यह जानकारी किशन कपूर ने शनिवार को बागणी में नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरण समारोह में दी। इस दौरान उन्होंने 194 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में 80 करोड़ बजट का प्रावधान किया है। योजना के तहत प्रदेश के 18 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं को उद्योगों में 40 लाख रुपये तक के निवेश पर संयंत्र व मशीनरी खरीद पर 25 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा। वहीं, महिलाओं व युवतियों को निवेश पर 30 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा।

उन्होंने बागणी में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया। शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल भाजपा अध्यक्ष कैप्टन रमेश अटवाल, पार्षद सर्वजीत गलोटिया, विशाल जम्वाल, बागणी पंचायत की प्रधान ममता देवी, अधिशाषी अभियंता बिजली बोर्ड आरके खरवाल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय शर्मा, अधिशाषी अभियंता आइपीएच विकास बख्शी, अधिशाषी अभियंता नगर निगम सुशील डढवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी पंकज चड्डा, भू संरक्षण अधिकारी राहुल कटोच, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक नरेंद्र धीमान, ऐरिया मैनेजर खेम चंद, मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा, कैप्टन पुरुषोतम, विनोद वरसैन, किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश कुमार, अनिल गैस एजेंसी की मुख्य प्रबंधक रितू सरोत्री आदि उपस्थित थे।

संवाद सहयोगी, देहरा : नगर परिषद ने 43 महिलाओं को चूल्हे वितरित किए। नगर परिषद उपाध्यक्ष मलकियत परमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हर छोटे-बड़े व्यापारी व महिलाओं के लिए योजनाएं चलाई हैं। इनका उन्हें लाभ उठाना चाहिए। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी, पार्षद सुमन बाला, अनु बाला व पार्षद रमन शर्मा, मनोनीत सदस्य सु¨रदर ठाकुर, सुदर्शना वालिया, र¨वदर सूद व गैस एजेंसी के प्रबंधक अश्वनी पूरी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.