Move to Jagran APP

11 पंचायतें अजीब, 715 फर्जी गरीब

पंकज शर्मा, बैजनाथ (कांगड़ा) अत्यंत गरीब परिवारों (बीपीएल) का हक मारकर बैठे फर्जी गरीबो

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Aug 2018 10:00 AM (IST)Updated: Sat, 04 Aug 2018 10:00 AM (IST)
11 पंचायतें अजीब, 715 फर्जी गरीब
11 पंचायतें अजीब, 715 फर्जी गरीब

पंकज शर्मा, बैजनाथ (कांगड़ा)

loksabha election banner

अत्यंत गरीब परिवारों (बीपीएल) का हक मारकर बैठे फर्जी गरीबों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बैजनाथ उपमंडल प्रशासन ने की है। उपमंडल की 11 पंचायतों के 1002 बीपीएल परिवारों में से 715 फर्जी गरीबों को बाहर किया गया है। यह कार्रवाई बीपीएल परिवारों के सर्वे के आधार पर की गई है। अभी 53 पंचायतों की सर्वे रिपोर्ट आनी शेष है।

बैजनाथ प्रशासन को बीपीएल परिवारों के गलत चयन से संबंधित शिकायतें मिल रही थीं। इनके आधार पर तीन माह पहले प्रशासन ने उपमंडल की सभी 64 पंचायतों में बीपीएल परिवारों का सर्वे दोबारा करवाने का आदेश दिया था। इसके तहत टीमों ने हर गांव में जाकर बीपीएल परिवारों का हाल देखा। प्रारंभिक 11 पंचायतों में जो सर्वे रिपोर्ट आई है वह चौंकाने वाली है। बीपीएल परिवारों में अधिकतर साधन संपन्न लोग निकले हैं। सर्वे में कुछ पंचायतें तो ऐसी भी सामने आई हैं, जहां के सौ से अधिक लोगों को अपात्र मानकर बाहर किया गया है। जिन पंचायतों में अभी संशय की स्थिति है, वहां प्रशासन दोबारा सर्वे करवा सकता है।

....................

इस टीम ने किया सर्वे और ये हैं नियम

बीपीएल परिवारों के सर्वे के लिए प्रशासन ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया था और इसमें पंचायत सचिव, पटवारी, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर व डिपो होल्डर को शामिल किया था। बीपीएल सूची में उसी परिवार को शामिल किया जा सकता है, जिसकी मासिक आय 2500 रुपये हो। घर में इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जैसे टीवी या फ्रिज तथा गाड़ी न हो। इसके अलावा टीम ने जमीन व सरकारी या प्राइवेट नौकरी के आधार पर भी सर्वे किया है।

....................

11 पंचायतों की सर्वे रिपोर्ट

पंचायत कुल बीपीएल परिवार बाहर किए

गुनेहड़ 132 111

खड़ानाल 115 108

घोड़पीठ 70 64

चौगान 28 23

दयोल 113 100

बीड़ 80 22

गदियाड़ा 77 43

अवैरी 151 108

क्योरी 65 33

मझैरणा 121 68

धर्माण 50 35

........................

'64 पंचायतों के सर्वे में से 11 की रिपोर्ट आई है। 11 पंचायतों में 1002 परिवारों में से 715 को बाहर किया है। जिस तरह आंकडे़ सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि 60 फीसद लोग बाहर होंगे।'

-विकास शुक्ला, एसडीएम बैजनाथ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.