Move to Jagran APP

बारिश का कहर जारी, हर तरफ तबाही

जिला कांगड़ा में तीन दिन से जारी बारिश ने कहर ढा दिया है। निजी संपत्ति समेत सरकारी विभागों को करोड़ों का नुकसान हो चुका है

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Aug 2018 11:41 PM (IST)Updated: Mon, 06 Aug 2018 11:41 PM (IST)
बारिश का कहर जारी, हर तरफ तबाही

जिला कांगड़ा में तीन दिन से जारी बारिश ने कहर ढा दिया है। निजी संपत्ति समेत सरकारी विभागों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है। सोमवार को भी बारिश का क्रम जारी रहा, जिससे कई जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने से सड़कें बाधित हुई। इसके अलावा कई लोगों के मकान और गोशालाएं ढहने से भारी नुकसान हुआ है। रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।

loksabha election banner

--------------------

उपतहसील व कृषि विभाग कोटला कार्यालय में घुसा पानी

संवाद सूत्र, कोटला : भारी बारिश के कारण सोमवार को उपतहसील कार्यालय एवं कृषि विभाग कोटला में पानी घुस गया, जिससे कमरों में कीचड़ भर गया। विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद सुबह नौ बजे से दोहपर एक बजे तक इसकी सफाई की। इस कारण तहसील कार्यालय में कार्य करवाने आए हुए लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। कोटला उपतहसील के लिए बनने वाले भवन का शिलान्यास 14 फरवरी, 2014 को हुआ था। इसे बनाने के लिए एक वर्ष का लक्ष्य रखा था, लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ है। एसडीएम जवाली अरूण शर्मा से बताया कि उपतहसील कोटला के नए भवन के निर्माण लिए बनाई स्टेटस रिपोर्ट जिलाधीश के पास भेज दी है। भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। वहीं कृषि विभाग कोटला का कार्यालय भी दयनीय स्थिति में है। जगह जगह इसका प्लास्टर उखड़ा हुआ है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।

नगरोटा बगवां उपमंडल में छह करोड़ बहे

जागरण संवादाता, नगरोटा बगवां :

उपमंडल के तहत सरकारी विभागों का बारिश के कारण करीब छह करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ जेएन शर्मा ने बताया कि बारिश से मला-मसल-रझू संपर्क मार्ग पर चीड़ के पेड़ और ल्हासा गिरने तथा बलधर-जसोर सड़क की टारिंग, और डंगे ढहने से लाखों का नुकसान हुआ है। लोनिवि बाबा बड़ोह के एसडीओ सुरेंद्र कुमार के अनुसार समलोटी-सरोत्री मार्ग में डंगे गिरने, छू-घेरा-घराटिया मार्ग पर ल्हासा गिरने और अन्य संपर्क मार्गो पर भी लाखों का नुकसान हुआ है। आइपीएच विभाग के एसडीओ संदीप चौधरी के अनुसार सदूल कूहल, पठियार अंबाड़ी कूहल, ठानपुरी पेयजल योजना, गदूल पेयजल योजना, हटवास में पाइपें उखड़ जाने से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अदराड प्लांट में ल्हासा गिरने और बिजली गिरने से मशीनरी को भी नुकसान पहुंचा है। आइपीएच विभाग उपमंडल सरोत्री के एसडीओ अजय सोहेल ने बताया कि बारिश की वजह से विभिन्न पेयजल योजनाओं व पंपों को नुकसान पहुंचा है।

उधर, पंचायत सुनेहड़ के जो¨गदर पाल का रसोईघर ध्वस्त हो गया। तहसीलदार मनोज कुमार ने फौरी सहायता के रूप में मनोज को पांच हजार रुपये की राशि मुहैया करवाई है। वहीं गांव कछरेहड़ की वीणा देवी के मकान का एक तिहाई हिस्सा गिर गया। पीड़ित परिवार को भी प्रशासन ने पांच हजार की फौरी सहायता दी। पंचायत उसतेहड़ के स्वरूप चंद के मकान का आंगन धंस गया, जिससे नीचे के मकानों को खतरा पैदा हो गया है। पीड़ित परिवार को सहायता के रूप में तिरपाल मुहैया करवाई गई है। लदोह पंचायत में भी भारी नुकसान

संवाद सहयोगी, पंचरुखी : बारिश के कारण पंचरुखी क्षेत्र के लदोह पंचायत के वार्ड पांच में गांव व बावड़ी को जाने वाले रास्ते का डंगा पानी के तेज बहाव में बह गया है। पंचायत प्रधान चैन ¨सह ने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया है। दूसरी ओर घाड़-मझैरनू सड़क भी कई जगह से टूट चुकी है। मैंझा रोड तीन घंटे तक बंद रहा

संवाद सहयोगी, पालमपुर : पालमपुर से कांगड़ा जाने के लिए कम दूरी का मार्ग वाया मैंझा में रविवार देर रात को पेड़ गिरने से करीब तीन घंटे तक यातायात बंद रहा। सूखे पेड़ की चपेट में आने से बिजली की तारें भी सड़क पर आ गिरी, जिससे आसपास के गांवों में अंधेरा छा गया। सोमवार को 15 घंटे के बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। लगातार हो रही बारिश से मैंझा रोड पर बड़ा सूखा पेड़ गिर गया। इसकी चपेट में आने से बिजली की तारें सड़क पर आ गिरी और बिजली गुल हो गई। लोगों ने जान जोखिम में डालकर पेड़ को हटाया और विद्युत विभाग से बिजली बंद करने का आग्रह कर यातायात बहाल किया। सोमवार को विद्युत विभाग की टीम ने तारों को ठीक करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की। अधिशासी अभियंता लोनिवि विकास सूद ने बताया कि संपर्क मार्ग को रात में ही बहाल कर दिया था। तंगरोटी में गरीब का शौचालय गिरा

संवाद सहयोगी, योल : बरसात की वजह से तंगरोटी पंचायत के वार्ड पांच निवासी अजय कुमार का शौचालय ढग गया। पंचायत प्रधान अजय कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवार बीपीएल सूची है। पांच वर्ष पूर्व ही शौचालय बनवाया गया था। बारिश से गड्ढा बैठ गया, जिससे शौचालय गिर गया। मौके पर पटवारी ने नुकसान का आंकलन कर विभाग को रिपोर्ट भेज दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.