Move to Jagran APP

बारिश ने बरपाया कहर, घर व गोशालाएं ध्वस्त

जागरण टीम, धर्मशाला : जिलेभर में बारिश खूब कहर बरपा रही है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Aug 2018 09:30 PM (IST)Updated: Sat, 25 Aug 2018 02:56 AM (IST)
बारिश ने बरपाया कहर, घर व गोशालाएं ध्वस्त
बारिश ने बरपाया कहर, घर व गोशालाएं ध्वस्त

जागरण टीम, धर्मशाला : जिलेभर में बारिश खूब कहर बरपा रही है। भारी बारिश के कारण 10 गोशालाएं गिर गई हैं, जबकि कई स्थानों पर डंगे गिर गए हैं। इससे 25 मकानों को खतरा पैदा हो गया है। कई संपर्क मार्ग ल्हासे गिरने से बंद हो गए हैं। बैजनाथ के कंदराल में डंगा गिरने के कारण दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि पंचरुखी में भी दो मकान ध्वस्त हुए हैं।

loksabha election banner

जिला मुख्यालय धर्मशाला में कचहरी स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय परिसर की चारदीवारी का डंगा वीरवार रात को गिर गया है। सकोह में पियूंगल नाला के पास दो विद्युत पोल डंगा गिरने से टूट गए हैं। शुक्रवार शाम हुई बारिश से धर्मशाला-खनियारा मार्ग भी दाड़नू में पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया है।

---------------

धलूं व उथड़ाग्रां में गोशालाएं जमींदोज, पहाड़ी दरकने से घर को खतरा

संवाद सहयोगी, योल: विकास खंड नगरोटा बगवां के तहत धलूं गाव में बारिश के कारण ओमप्रकाश की गोशाला गिर गई है। यह जानकारी महिला मंडल प्रधान एवं आपदा प्रबंधन समिति की सदस्य आशा देवी ने दी। पंचायत टंग के उथड़ाग्रां में तीन गोशालाएं गिरी हैं। पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उथड़ाग्रां में शुभकरण, मदन लाल व नरेश कुमार को गोशालाएं गिरने से हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। हलका पटवारी ने नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है।

धलूं के वार्ड छह में पूर्ण चंद के मकान से सटी पहाड़ी दरक गई है। इससे मकान ढहने का खतरा पैदा हो गया है। फिलहाल तिरपाल लगाकर पानी से भू कटाव रोकने का प्रयास किया गया है। उथड़ाग्रां में पंचायत के सालग गाव में भूस्खलन से घरों को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।

---------------

बसनूर में घरों में दरारें, डंगे बहे

संवाद सूत्र, शाहपुर : बसनूर पंचायत के लंजोत, बसनूर, नौशहरा, बागडू व पुहाड़ा में संपर्क मार्गो व गांव के रास्तों को नुकसान पहुंचा है। पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ने बताया कि कई घरों में दरारें आ गई हैं और कुछ घरों के साथ लगते डंगे नाले के तेज बहाव में बह गए हैं। इससे घरों को खतरा पैदा हो गया है। बागडू में जीप योग्य सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। कई गांवों में घरेलू गैस की सप्लाई भी बाधित हुई है।

-----------------

डोल में गोशाला ध्वस्त, गाय मरी

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरिया: विकास खंड नगरोटा सूरियां की पंचायत डोल के गाव तलियाल खाटल में भगत राम पुत्र सरदू राम की गोशाला ध्वस्त हो गई है। गोशाला के मलबे में दबने से गाय मर गई। पंचायत समिति सदस्य साधू राम राणा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

----------------

मांझी खड्ड में आई बाढ़, जोगी बल्ला में 15 परिवारों की जमीन बही

जागरण टीम, गगल/कांगड़ा: मांझी खड्ड में आई बाढ़ ने पंचायत चकवन समीरपुर के गांव जोगी बल्ला में भारी तबाही मचाई है। यहां 15 परिवारों की जमीन बह गई है। प्रभावित परिवारों में प्रताप चंद, अमीचंद, रविंद्र कुमार, ओम प्रकाश, नागेंद्र कुमार, सुमन कुमार, रिखी कुमार, सरूप चंद, प्रमोद सिंह, विजय कुमार, अशोक कुमार, पंचम सिंह, केस राज व रमेश चंद शामिल हैं। नागेंद्र ने बताया कि उनकी 32 कनाल भूमि इसी तरह कुछ वर्ष पहले बाढ़ की भेंट चढ़ गई थी। कागड़ा के तहसीलदार विजय कुमार सागा का कहना है कि राजस्व विभाग प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके नुकसान का आकलन करेगा।

मांझी खड्ड में आई बाढ़ के कारण पानी पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर गगल स्थित पुल को छू गया। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कर्मियों को पुल के पास तैनात कर दिया गया। गगल थाना प्रभारी कुलदीप कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

-----------------

तीन गोशालाएं व स्कूल की दीवार गिरी

संवाद सूत्र, कोटला: कोटला के बृज मोहन, पुन्नी निवासी ओंकार सिंह व जोल की निर्मला देवी की गोशालाएं गिर गई हैं। नारायण की दुकान की दीवार, सुमन कुमार व जगदीश चंद के शौचालयों पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की दीवार गिर गई। बल्लाह गांव में प्रकाश चंद की रसोई गिर गई। राय सिंह के मकान को भूस्खलन से खतरा पैदा हो गया है।

------------------

पद्दर में लगातार धंस रही जमीन

संवाद सूत्र, नगरोटा सूरिया : जवाली की पंचायत डोल के गाव पद्दर में जमीन लगातार धंस रही है। भारी वर्षा से रात को गाव के दूसरे किनारे से भी जमीन धंसना शुरू हो गई है। गाव की कई कनाल भूमि में धान की फसल तबाह हो गई है।

----------------

चकवन सिद्धबेड़ा में दरक गया खेत

संवाद सूत्र, लंज: अपर लंज पंचायत के चकवन सिद्धबेड़ा गाव के भगत राम की उपजाऊ भूमि का बड़ा हिस्सा दरक गया है। पंचायत प्रधान अपर लंज ओंकार चंद व वार्ड पंच रेखा देवी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है।

--------------

सल्ली-कनोल सड़क माह से बंद

संवाद सूत्र, शाहपुर: धारकंडी क्षेत्र की सल्ली-कनोल सड़क माह से बंद है। इस कारण लोगों को मुश्किल हो रही है। खासकर विद्यार्थी दो किलोमीटर का पैदल रास्ता तय कर रहे हैं। लोगों ने विभाग व प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क को बहाल नहीं किया गया तो वे शाहपुर में एसडीएम व एसडीओ लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे। पूर्व प्रधान निर्मल सिंह, महिला मंडल की प्रधान आरती देवी, वन कमेटी के प्रधान दर्शन सिंह व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

----------------

परागपुर में गिरा मकान

संवाद सूत्र, गरली : परागपुर पंचायत में सिखों के ताल के पास बारिश के कारण मकान गिर गया है। इससे विमला देवी बेघर हो गई है। हादसे के समय महिला रात को अपने दिव्यांग लड़के के साथ थोड़ी दूर पर स्थित अपनी दुकान में सोई हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.