Accident in Kangra: शोक प्रकट करने जा रहा व्‍यक्ति हुआ हादसे का शिकार, एक्‍सीडेंट में हुई मौत

Accident in Kangra फतेहपुर में शोक प्रकट करने जा रहे व्‍यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। पंचायत प्रधान गुरनेश ने बताया कि अजय कुमार खुंडियां में किसी रिश्तेदार की मृत्यु पर शोक प्रकट करने गया था। लौटते समय गनोह में उसकी बाइक एक वाहन से टकरा गई।