संवाद सूत्र, भलेई : भलेई कॉलेज के एसएफआइ इकाई के कार्यकत्र्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य के माध्यम से आरएम चंबा को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से कार्यकत्र्ताओं ने डलहौजी-मंगलेरा रूट की बस की समयसारणी में फेरबदल की मांग की है, ताकि छात्र-छात्राओं को कॉलेज से आवाजाही करने में किसी प्रकार की दिक्कत न पेश आए। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई इकाई अध्यक्ष सपना ने की। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी द्वारा एक बस डलहौजी-मंगलेरा रूट पर चलाई जा रही है। यह बस ढाई बजे ब्रंगाल में पहुंचती है। जहां बस करीब एक घंटा ठहराव करती है। जिस कारण कॉलेज से छुट्टी होने के बाद बस ब्रंगाल से लेनी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इकाई कार्यकत्र्ताओं ने ज्ञापन भेजकर आरएम चंबा से मांग की है कि उक्त बस को भलेई के लिए भेजा जाए, ताकि कॉलेज छात्र-छात्राओं को बस लेने में किसी प्रकार की दिक्कत न पेश आए। प्रतिनिधिमंडल में मनोज कुमार, अवंतिका कुमारी, रक्षा देवी, उमा कुमारी, निशा कुमारी, तमन्ना कुमारी मौजूद रही।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप