Move to Jagran APP

पांच साल से टूट रहा भंजराड़ू बस अड्डे का सपना

भंजराड़ू बस अड्डे का काम पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद शुरू नहीं हो पाया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 08:35 AM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 08:35 AM (IST)
पांच साल से टूट रहा भंजराड़ू बस अड्डे का सपना

कमल कुमार, सेईकोठी

loksabha election banner

भंजराड़ू में लोगों को पांच वर्ष पहले आधुनिक सुविधाओं से लेस बस अड्डा बनाने का सपना यहां की जनता को दिखाया गया था, लेकिन यह सपना आज भी हर दिन टूट रहा है। बस अड्डा निर्माण की बात कहकर यहां से खोखा धारकों सहित अन्य दुकानदारों को हटवाया गया था। लेकिन, पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद यहां पर नए बस अड्डे का निर्माण नहीं हो पाया है। ऐसे में बस अड्डे के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं।

चुराह उपमंडल के भंजराडू बस अड्डे के निर्माण के नाम पर अवैध दुकानों को उजाड़े करीब पांच साल हो गए हैं, लेकिन बस अड्डे के निर्माण को लेकर परिवहन निगम कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को हर दिन असुविधा का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। भंजराड़ू बस अड्डे से कई सरकारी व निजी बसें जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों की ओर रवाना होती हैं। लेकिन यहां पर यात्रियों व बसों को रुकने के लिए उपयुक्त बस अड्डा का अभाव यहां अखरता है।

बस अड्डे पर न तो बसों के रुकने के लिए उपयुक्त जगह है और न ही यात्रियों के बैठने का कोई प्रबंध। बस अड्डे पर यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है। बारिश के दौरान तो यहां पर लोगों की दिक्कत काफी बढ़ जाती है। वर्ष 2014 में परिवहन निगम ने भंजराडू बस अड्डे पर दो वक्त की रोजी कमाने वाले लोगों की दुकानों को नए बस अड्डे का निर्माण करने की बात कहकर यहां से उठा दिया था। इस दौरान आश्वासन दिया गया था कि एक महीने के अंदर बस अड्डे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन उसके बाद निगम ने मुड़कर भंजराडू बस अड्डे की कोई सुध नहीं ली। बस अड्डे को परिवहन निगम अपना होने का दावा करता है, लेकिन यहां पर सुविधा के नाम पर आज दिन तक कुछ भी नहीं किया गया है।

भंजराडू बस अड्डे से जिला मुख्यालय सहित पठानकोट, टांडा, परमाणू, बनीखेत व स्थानीय क्षेत्रों सनवाल, बैरागढ़, देवीकोठी, बिहाली, चांजू व चरड़ा के लिए बसें जाती हैं। सैकड़ों लोग उपमंडल में अपने सरकारी व गैर सरकारी कामों से रोजाना आते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव वाले इस बस अड्डे पर उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। उपमंडल के अधीन सभी कार्यालय भंजराडू में ही हैं। इस कारण बस अड्डे पर काफी भीड़ भी रहती है। प्रतिनिधियों व लोगों की जुबानी भंजराड़ू बस अड्डे का मुद्दा हमने कई बार जिला परिषद की बैठक में भी उठाया है। पिछले साल 31 मई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बस अड्डे का शिलान्यास किया था। इसके बावजूद अड्डे का काम शुरू न हो पाना ¨चता का विषय है।

कर्म चंद ठाकुर, सदस्य जिला परिषद वार्ड भंजराड़ू। भंजराड़ू में बस अड्डे पर कोई सुविधाएं नहीं हैं। यहां हर प्रकार की सुविधाएं लोगों को मिलनी चाहिए। काफी समय से यहां पर पीने तक के लिए पानी नहीं मिलता है। इससे लोगों को परेशान होना पड़ता है।

महबूब खान, प्रधान बघेईगढ़ पंचायत। बस अड्डे पर चालकों, परिचालकों व लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिलती हैं। यहां जल्द अड्डे का निर्माण कर लोगों को सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

राकेश खन्ना, उपप्रधान ग्राम पंचायत चीह। बस अड्डे का निर्माण काफी समय से लटका हुआ है। शिलान्यास के बावजूद इसका निर्माण नहीं करवाया जा रहा है। सरकार को बस अड्डे का निर्माण जल्द करवाना चाहिए।

जय ¨सह, उपप्रधान ग्राम पंचायत थल्ली। भंजराड़ू बस अड्डे पर दो या तीन बसों के रुकने की जगह है। इसके अलावा यदि एक-दो अन्य वाहन खड़े हो जाएं तो जाम की स्थिति बन जाती है, जिस कारण चालकों व लोगों को परेशान होना पड़ता है।

विजय शर्मा, निवासी तीसा। भंजराड़ू में कई कार्यालय हैं, जिस कारण रोजाना सैकड़ों लोग यहां आते हैं। लेकिन बस अड्डे पर यात्रियों को ठहरने तक की व्यवस्था नहीं है, जिससे यहां पर लोगों को परेशान होना पड़ता है।

रवि ठाकुर, निवासी भंजराड़ू। भंजराड़ू बस अड्डे से 100 मीटर क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई खानपान की दुकान मौजूद नहीं है। लंबे रूट की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को भूखे-प्यासे ही सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। यहां जल्द बस अड्डे के निर्माण किया जाना चाहिए।

राज कुमार, निवासी भंजराड़ू। उपमंडल मुख्यालय में रोजाना सैकड़ों वाहन आते हैं, लेकिन यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण वाहन चालक अपने वाहन बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे पार्क करते हैं, जिससे जाम की स्थिति हर रोज बनी रहती है।

नरेंद्र कुमार, निवासी तीसा। भंजराड़ू बस अड्डा निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से लगातार संपर्क बनाए हुए हूं। ड्राइंग तैयार की जा चुकी है। आधुनिक तकनीक से बस अड्डा को इस तरह तैयार किया जाएगा कि चालकों, परिचालकों व यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिलें। सिनेमा हाल का भी निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है। जल्द ही चुराह की जनता को एक आधुनिक तकनीक से निर्मित बस स्टैंड का तोहफा दिया जाएगा।

हंसराज, विधानसभा उपाध्यक्ष एवं विधायक। कांग्रेस के कार्यकाल में जनहित कार्यो को हमेशा प्रमुखता दी जाती थी। अभी सत्तापक्ष की जिम्मेदारी है कि वह जनकल्याण के कार्यो को महत्व दे। भंजराड़ू में बस अड्डे का शिलान्यास होते हुए भी न बन पाना सरकार का चुराह की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना है।

सुरेंद्र कुमार भारद्वाज, पूर्व विधायक चुराह। आधुनिक तकनीक से बनाए जाने वाले भंजराड़ू बस अड्डे के निर्माण को लेकर तहसीलदार से डिमार्केशन करवा दी गई है। उक्त बस अड्डे का निर्माण अनुमानित नौ करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

सुभाष रणहोत्रा, आरएम चंबा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.