Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सुधीर सुमन के बयान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष तलख

बरठीं विधान सभा क्षेत्र झंडूता के बल्हसीणा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सुधीर सुमन के उठाए प्रश्नों पर भाजपा के बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने कड़ा विऱोध जताया हैं। प्रैस को जारी बयान में बूथ अध्यक्षों सीताराम शर्मा जोगेन्द्र सिंह अमरनाथ धीमान मतदान केंद्र अध्यक्ष जगदेव सिंह पवन शर्मा राजेश कुमार संतोष सिंह अमरनाथ अजीत सिंह व विधि चंद ने कहा कि जो आरोप स्थानीय विधायक पर युवा कांग्रेस सचिव सुधीर ने लगाया

By JagranEdited By: Updated: Thu, 18 Apr 2019 06:52 AM (IST)
Hero Image
सुधीर सुमन के बयान पर भाजपा बूथ अध्यक्ष तलख

इलेक्शन पैकेज

संवाद सहयोगी, बरठीं : बल्हसीणा में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सुधीर सुमन के बयान का भाजपा बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। बूथ अध्यक्ष सीताराम शर्मा, जोगेन्द्र सिंह, अमरनाथ धीमान, मतदान केंद्र अध्यक्ष जगदेव सिंह, पवन शर्मा, राजेश कुमार, संतोष सिंह, अमरनाथ, अजीत सिंह व विधि चंद ने कहा कि जो आरोप स्थानीय विधायक पर युवा कांग्रेस सचिव सुधीर ने लगाया हैं कि दलित समुदाय को इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दबाव बनाया, यह आरोप निराधार हैं। उन्होनें युवा सचिव को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अपना कद देखकर बयानबाजी करनी चाहिए। दलित समाज सब समझता है कि कौन नेता व पार्टी उनके बारे में अच्छा सोचती है। उन्होनें कहा कि जो वर्ग यहां है कांग्रेस आज भी उनको दलित समझती है और अपना वोट बैंक मानती हैं। लेकिन भाजपा ने उनको स्वाभिमान और आदर दिया है । उन्होनें कहा कि युवा कांग्रेस सचिव सुधीर को शायद यह मालूम नहीं कि घिनौना शब्द कहां प्रयोग किया जाता है इसके अर्थ पर इनको शोध करना चाहिए।