Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कचरा प्रबंधन के लिए 14 पंचायतें चयनित

संवाद सूत्र, घुमारवीं : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए घुमारवीं व झंडूत्ता वि

By Edited By: Updated: Sat, 20 Dec 2014 06:26 PM (IST)
Hero Image

संवाद सूत्र, घुमारवीं : स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए घुमारवीं व झंडूत्ता विकास खंड की 14 पंचायतें चयनित की गई हैं। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव राजेश धर्माणी ने बीडीसी हॉल घुमारवीं में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि घुमारवीं विकास खंड की पट्टा, मरहाणा, कोट, हंबोट, हटवाड़, पंतेहड़ा, कोठी, हरलोग, मल्यावर व लुहारवीं को 20-20 लाख रुपये तथा कशारू पंचायत को 15 लाख रुपये ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए मुहैया करवाएं जाएंगे। विकास खंड झंडूत्ता की छत व कपाहड़ा पंचायत को 20-20 लाख रुपये व करलोटी को 15 लाख रुपये ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए मिलेंगे। ठोस कचरा प्रबंधन के लिए पंचायत स्तर पर कचरा संग्रह केंद्र की स्थापना, पारिवारिक स्तर पर कूड़ादानों का वितरण, वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निर्माण व कूड़ा छंटाई केंद्र का निर्माण किया जाएगा। तरल कचरा प्रबंधन में रसोईघरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए शोकपिट व गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए ग्रामसभाओं में कार्ययोजना बनाएं और ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के लिए प्रस्ताव पारित कर शेल्फ अनुमोदित करें। प्राथमिक स्तर पर घनी आबादी वाले गांवों को इस योजना में शामिल किया जाए ताकि स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने विकास खंड घुमारवीं व झंडूत्ता के खंड विकास अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान डीपीओ सतीश अग्रवाल, बीडीओ संजीव ठाकुर, रवि शर्मा, राजेश, अनिल, वीरेंद्र चड्ढा, विजय अत्री, सुनीता धीमान, शैलजा शर्मा आदि उपस्थित थे।