Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हाई बीपी की वजह बनने वाले एंजाइम की पहचान

मोटापा डायबिटीज समेत दिल की कई बीमारियों का कारण होता है। मोटापे का शिकार लोग आमतौर पर उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) से पीडि़त रहते हैं। शोधकर्ताओं ने हाई बीपी की वजह बनने वाले एंजाइम की पहचान करने का दावा किया है।

By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 07 May 2015 12:47 PM (IST)
Hero Image

मोटापा डायबिटीज समेत दिल की कई बीमारियों का कारण होता है। मोटापे का शिकार लोग आमतौर पर उच्च रक्तचाप (हाई बीपी) से पीडि़त रहते हैं। शोधकर्ताओं ने हाई बीपी की वजह बनने वाले एंजाइम की पहचान करने का दावा किया है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि ताजा शोध उच्च रक्तचाप के नए इलाज का रास्ता बन सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी के स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर विलियम डुरांत ने बताया, 'हमने मोटे और सामान्य चूहों पर परीक्षण किया। इसमें पता चला कि मोटे चूहों में एक खास एंजाइम आर्गिनेज के ज्यादा सक्रिय होने का कारण उनमें अमीनो एसिड आर्गिनाइन का स्तर कम था।' मोटे लोगों में आर्गिनेज खून की नसों में भी अधिक सक्रिय पाया गया। इस सक्रियता के कारण रक्तचाप बढ़ जाता है।