Move to Jagran APP

नियम 134ए की परीक्षा का परिणाम घोषित, 1480 में से 835 पास

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : 16 अपै्रल को नियम 134ए के तहत हुई परीक्षा के परिणाम मंगलवार

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Apr 2017 12:01 AM (IST)Updated: Wed, 19 Apr 2017 12:01 AM (IST)
नियम 134ए की परीक्षा का परिणाम घोषित, 1480 में से 835 पास
नियम 134ए की परीक्षा का परिणाम घोषित, 1480 में से 835 पास

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : 16 अपै्रल को नियम 134ए के तहत हुई परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित हो गए। 56.42 प्रतिशत बच्चे 55 प्रतिशत अंक लेने में सफल हुए हैं। पास हुए बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी है, लेकिन जो बच्चे उत्तीर्ण नहीं हो पाए, वे मायूस देखे गए। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल 55 प्रतिशत अंक लेने वाले बच्चों का ही दाखिला होगा। कम प्रतिशत वाले बच्चों को लेकर सरकार भविष्य में क्या निर्णय लेगी, इस बारे कुछ नहीं कहा जा सकता।

loksabha election banner

निजी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक दाखिला लेने के लिए छह खंडों से कुल 1536 आवेदन पहुंचे थे। 1480 बच्चों ने परीक्षा दी और 835 बच्चे पास हुए। पास हुए बच्चों की लिस्ट मंगलवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में चस्पा दी गई। अपने बच्चों का परिणाम जानने के लिए सुबह से ही अभिभावकों को तांता लगा रहा। मेरिट के आधार पर बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला होगा। प्रत्येक बच्चे ने अपनी पसंद के पांच-पांच स्कूल भरे हुए हैं, लेकिन निर्धारित शर्तो के मुताबिक यह विभाग तय करेगा कि किस बच्चे का दाखिला किस स्कूल में होना है।

ब्लाक स्तर पर बच्चों का ब्योरा

ब्लाक आवेदन परीक्षा दी पास हुए अनुपस्थित

बिलासपुर 100 98 63 2

छछरौली 120 117 65 3

जगाधरी 842 821 503 21

सरस्वतीनगर 100 97 58 3

रादौर 259 235 63 24

साढौरा 115 112 83 3

जिले में 3047 पद

जिले के निजी स्कूलों में नियम 134ए के तहत 3047 सीटें हैं, लेकिन प्रथम चरण में केवल 835 सीटों पर ही दाखिले होंगे। 2212 पद अभी रिक्त हैं। अभिभावकों का कहना है कि 55 प्रतिशत की शर्त में संशोधन होना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को योजना का लाभ मिल सके। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचने वाले ऐसे लोगों की संख्या कम नहीं थी, जिनके बच्चे एक-दो नंबर से रह गए। उनको उम्मीद है कि नियम में कोई संशोधन होगा और उनके बच्चों को भी मौका मिल सकेगा।

फोटो : 6

बूड़िया निवासी सुखपाल ने बताया कि उसकी बेटी संध्या तीसरी कक्षा में आई है। इस परीक्षा में उसने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ उनके बेटे मयंक ने दूसरी कक्षा के लिए परीक्षा दी थी। उसने 66 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके अलावा उमंग ने भी परीक्षा पास कर स्कूल में दाखिला लेने का अवसर हासिल किया है।

फोटो : 3

प्रोफेसर कालोनी निवासी देवेंद्र ¨सह ने बताया कि नियम 134 के तहत निजी स्कूल में दाखिले के लिए उसके बेटे रोहित ने परीक्षा दी। इसमें उसके बेटे के 77.7 प्रतिशत अंक आए हैं। सरकार की यह अच्छी योजना है, जिसके तहत उनका बेटा निजी स्कूल में प्रवेश पा सकेगा। कौन से स्कूल में उनके बेटे का प्रवेश होगा, इसका पता बुधवार को चलेगा। उनका बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ाई करेगा।

फोटो : 4

कैंप निवासी सतीश ने बताया कि उनकी बेटी विधित ने परीक्षा दी थी। उसके 57 प्रतिशत नंबर आए हैं। उसकी बेटी को कक्षा छह में दाखिला मिलेगा। सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना सफल हुई। वह सरकार के इस फैसले से खुश हैं। इससे उनके बच्चों को भी निजी स्कूलों में पढ़ने का अवसर मिला है।

फोटो : 5

विश्व कर्मा मोहल्ला निवासी रोकी ने बताया कि उसकी बेटी तान्या ने भी 79 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा पास की है। उनकी बेटी कक्षा छह में आई है। वह भी सरकार ने निर्णय से खुश हैं। इससे हजारों बच्चों का निजी स्कूल में पढ़ने का सपना साकार हो सकेगा।

1480 बच्चों ने परीक्षा दी थी और 835 बच्चे पास हुए हैं। जिनका मेरिट के आधार पर ही दाखिला होगा। सरकार की इस योजना से गरीब बच्चों को फायदा मिलेगा। रिजल्ट तैयार करने में पूरी तरह पारदर्शिता बरती गई है। फिलहाल 55 प्रतिशत अंक लेने वालों को ही दाखिला मिल सकेगा।

शिव कुमार धीमान, नोडल ऑफिसर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.