Move to Jagran APP

नेताओं के गांव में भाईचारे का अभाव, चुनाव में लगेगा अतिरिक्त पुलिस बल

जागरण संवाददाता यमुनानगर भले की नेता भाईचारे के भाषण देकर तालियां बजवाते हैं। नेताओं के गांव और बूथ संवेदनशील है। इन पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेंगी।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 12:56 AM (IST)Updated: Mon, 22 Apr 2019 06:32 AM (IST)
नेताओं के गांव में भाईचारे का अभाव, चुनाव में लगेगा अतिरिक्त पुलिस बल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

भले की नेता भाईचारे के भाषण देकर तालियां बजवाते हैं। नेताओं के गांव और बूथ संवेदनशील है। इन पर चुनाव आयोग की कड़ी नजर रहेंगी। लोकसभा चुनावों में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों में पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। ऐसे गांवों की पहचान कर ली गई है। जिले की चारों विधानसभाओं के 858 बूथों में से 135 संवेदनशील और 86 अतिसंवेदनशील गांव हैं। इनमें ऐसे गांवों को शामिल किया है, जिनमें माहौल तनावपूर्ण रहता है। इन जनप्रतिनिधियों के गांव और बूथों पर भी झगड़े की आशंका बनी है। इसलिए ही यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सबसे अधिक यमुनानगर विधानसभा में 42 बूथ संवेदनशील हैं, जबकि जगाधरी विधानसभा में सबसे अधिक 32 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। यह स्थिति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की

विधानसभा साढौरा

संवेदनशील में महमदपुर, रसूलपुर, लाहरपुर, छलौर, सरावां, फतेहगढ़ तु्बी, मारवांकलां, राइयांवाला, मारवाखुर्द, लवाना, महलावाली गांव के 42 बूथ है। अतिसंवेदनशील में रटौली, मछरौली, कलावड, सरस्वतीनगर गांव के 18 बूथ हैं। विधानसभा जगाधरी

संवेदनशील में जट्टावाला, खिजरी, बहादुरपुर, खिजराबाद, तुगलपुर, करकौली, मलकपुर खादर, छछरौली, जगाधरी, जयधर, इस्माइलपुर, गुलाबनगर के 31 बूथ हैं। अतिसंवेदनशील में ताहरपुर कलां, कलेसर, किशनपुरा, कुटीपुर, कोटबसावा सिंह, लेदी, देवधर, बेगमपुर, जगाधरी, जयधर, खदरी, जयरामपुर के 32 बूथ हैं। विधानसभा यमुनानगर

संवेदनशील में बूड़िया, यमुनानगर, शादीपुर, बाड़ीमाजरा, घोड़ो के 42 बूथ हैं। अतिसंवेनशील में दयालगढ़, अमादलपुर, गधौली, तेजली, यमुनानगर, बीबीपुर के 16 बूथ हैं। विधानसभा रादौर

संवेदनशील में सारन, ससौली, दामला, तिगरा, नाहरपुर, धौडंग, बरहेडी, कंडरौली के 34 बूथ हैं। अतिसंवेदनशील में फतेहपुर, ऊंचा चांदना, गोलनी, हसनपुर, ससौली, मंडेबर, हरनौल, टोपरा कलां, रपौली, गूंदियाना, भोगपुर, सिकंदरा, घिलौर, दुसानी, इशरपुर, बुबका, अलाहर, गुमथला के 20 बूथ हैं। इसलिए ये बूथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील

जगाधरी विधानसभा का गांव बहादुरपुर का राजकीय मिडिल स्कूल संवेदनशील श्रेणी में है। यह गांव स्पीकर कंवरपाल गुर्जर का है।

खिजरी : पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान का गांव है। यहां पर खान व दूसरे दल से जुडे़ लोग है।

तिगरा में दलितों और राजपूत समुदाय के बीच तनातनी रहती है। इसलिए यह संवेदनशील की श्रेणी में है।

धौड़ंग भाकियू मान गुट के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर का गांव है। यह भी संवेदनशील की श्रेणी है।

गुंदियाना भाकियू के मंडल अध्यक्ष बाबू राम व जिला प्रधान संजू का गांव है। यह अतिसंवेदनशील रखा गया है।

गुमथला में आतंकी हमला हो चुका है। इसलिए यह अतिसंवेदनशील श्रेणी में है।

ससौली पूर्व मेयर सरोज बाला का गांव है। दूसरे दल भी सक्रिय है। यह अतिसंवेदनशील श्रेणी में है।

बुबका : जेजेपी के कदावर नेता राजकुमार बुबका का गांव है। गांव में राजनीति गतिविधियां गर्म रहती है।

अलाहर : पूर्व मंत्री कमला वर्मा का गांव है। यहां पर भाजपा के अलावा इनेलो, जेजेपी, कांग्रेस के सक्रिय नेता है। कई लोग वारदातों में जेल में भी है।

दामला : जेजेपी के युवा नेता अनेज कांबोज का गांव है। भाजपा व कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है।

जयरामपुर : पूर्व विधायक अर्जुन सिंह व कांग्रेस के वाइस चेयरमैन मनोज जयरामपुर का गांव है। दोनों गुट सक्रिय राजनीति करते हैं।

बूड़िया : मुस्लिम बाहुल कस्बा है। सभी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।

बरहेड़ी : भूमि विवाद को लेकर गांव चर्चा में रहा। गांव में पुलिस की अस्थायी चौकी भी रही है।

देवधर : किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष रतन सिंह देवधर का गांव है। सभी पार्टी के कार्यकर्ता सक्रिय राजनीति करते हैं। जगाधरी एरिया की राजनीति में इस गांव का हस्तक्षेप रहता है।

इस्माइलपुर : गांव में कई दफा विवाद हो चुका है। माओवाद के आरोप में भी यहां से गिरफ्तारी हो चुकी है।

मॉडल टाउन यमुनानगर के बूथ अतिसंवेदनशील श्रेणी में है। यहां विधायक घनश्याम दास अरोड़ा का आवास है। साथ ही पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के इस एरिया में काफी समर्थक हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.