Move to Jagran APP

सप्लाई रुकने से सब्जी के दामों में गिरावट, फलों के दाम बढ़े

लॉकडाउन के कारण सब्जी दूसरे शहरों या राज्यों में न सप्लाई हो पाने के कारण मंडी में सब्जी के दामों में रोजाना गिरावट आ रही है। वहीं दूसरी मंडियों से फलों की आवक यहां न होने के कारण फलों की किल्लत होने से दामों में फिलहाल मामूली बढ़ौतरी हो गई है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 27 Mar 2020 07:40 AM (IST)Updated: Fri, 27 Mar 2020 07:40 AM (IST)
सप्लाई रुकने से सब्जी के दामों में गिरावट, फलों के दाम बढ़े
सप्लाई रुकने से सब्जी के दामों में गिरावट, फलों के दाम बढ़े

संवाद सहयोगी, साढौरा : लॉकडाउन के कारण सब्जी दूसरे शहरों या राज्यों में न सप्लाई हो पाने के कारण मंडी में सब्जी के दामों में रोजाना गिरावट आ रही है। वहीं, दूसरी मंडियों से फलों की आवक यहां न होने के कारण फलों की किल्लत होने से दामों में फिलहाल मामूली बढ़ौतरी हो गई है। गौरतलब है कि इन दिनों क्षेत्र में गोभी, टमाटर, घिया, खीरा व कद्दु की फसलें पक रही हैं। सामान्य दिनों में इन सब्जियों की सप्लाई बाहरी मंडियों में होती रही है। लॉकडाउन के कारण बाहरी मंडियों में सप्लाई रुक जाने से स्थानीय मंडी में आवक बढ़ गई है। सब्जी मंडी आढ़ती संघ के प्रधान मनजीत सिंह भाटिया ने बताया कि मंडी में परचून ग्राहक तो हैं लेकिन थोक ग्राहक नहीं है। यही कारण है कि मंडी में सब्जियों के दामों में रोजाना गिरावट आ रही है। फलों के थोक व्यापारी भारत कुमार ने बताया कि सेब और केला तो स्थानीय कोल्ड स्टोरेज से आ रहा है, लेकिन बाहरी मंडियों से आने वाले अनार, अंगूर, संतरा व किन्नु जैसे फलों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इसके कारण फिलहाल तो इनके दामों में मामूली बढ़ोतरी हुई है। लेकिन अगर जल्दी ही सप्लाई बहाल न हुई तो अधिक बढ़ोतरी होना संभावित है। सब्जी उत्पादक किसानों चांद सैनी, रमेश व जरनैल ने कहा कि सरकार को सब्जी दूसरी मंडियों में पहुंचाने के लिए किसानों को परमिट जारी करने चाहिए। इससे दूसरी मंडियों में सब्जी के दाम स्थिर होने के अलावा किसानों को भी नुकसान नहीं होगा।

loksabha election banner

------------

पुलिस ने समझाने के साथ डंडा भी चलाया

संवाद सहयोगी, साढौरा : दो दिन से लोगों को बेवजह आवाजाही को रोकते आ रही पुलिस ने वीरवार को भी मौखिक रुप से समझाने के अलावा कई बार डंडे का भी प्रयोग किया। गश्त के दौरान प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना कर रहे 4 बाइक सवारों का चालान करके उनकी बाइक को जब्त किया गया है। एसएचओ छोटू राम ने बताया कि प्रशासन के समझाने के बावजूद भी बेवजह आवाजाही से बाज नहीं आ रहे लोगों को डंडे से समझाया गया। पुलिस ने बाजार में गश्त करके दुकानदारों व ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने के लिए भी जागरुक किया।

--------------------------

फायर ब्रिगेड की मदद से छिड़काव करवाया

संवाद सहयोगी, साढौरा : नगरपालिका ने वीरवार को फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से कस्बे में दवा का छिड़काव करवाकर सैनेटाइज करने का प्रयास किया। इस दौरान नायब तहसीलदार भारत भूषण व नपा सचिव निशा शर्मा ने इस कार्य का निरीक्षण किया। सैनेटरी इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि खुली जगहों पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा तथा तंग गलियों व बाजारों में नपा के कर्मचारियों द्वारा पंप से छिड़काव किया गया।

------------------------- नौशहरा के युवकों ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान

संवाद सहयोगी, साढौरा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए नौशहरा के कुछ युवकों ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाकर गांव के गली-चप्पे में दवा का छिड़काव किया। सरपंच परमजीत कौर ने उनके इस प्रयास की सराहना करते हुए अन्य को उनका अनुकरण करने की सलाह दी है। इन युवकों में हरजीत सिंह, जोरावर सिंह, परमिन्द्र सिंह, शंटी सिंह, दीप सिंह, नवजोत सिंह, कुलबीर सिंह, जसविन्द्र सिंह, जसवंत सिंह, कुलजिद्र सिंह, हरदीप सिंह, रमनदीप सिंह व प्रदीप सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन युवकों द्वारा गांव में दवा का छिड़काव करने के अलावा ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे भी जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही सफाई बनाए रखने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.