Move to Jagran APP

आज कुर्सी का कुरुक्षेत्र, सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी वोटिग

यदि चूक गए तो पांच साल बाद ये मौका हाथ में आएगा। शायद तब तक काफी देर हो चुकी होगी। इसी बीच केवल चौपाल में बैठकर पछतावा या फिर कमियां गिनने से समस्या दूर नहीं होगी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 May 2019 08:24 AM (IST)Updated: Sun, 12 May 2019 08:24 AM (IST)
आज कुर्सी का कुरुक्षेत्र, सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी वोटिग
आज कुर्सी का कुरुक्षेत्र, सुबह सात से शाम छह बजे तक होगी वोटिग

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : यदि चूक गए तो पांच साल बाद ये मौका हाथ में आएगा। शायद तब तक काफी देर हो चुकी होगी। इसी बीच केवल चौपाल में बैठकर पछतावा या फिर कमियां गिनने से समस्या दूर नहीं होगी। इसके लिए 12 मई को बढ़-चढ़कर मतदान करना होगा। मतदान प्रक्रिया के लिए दोपहर बाद सभी पोलिग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। हालांकि कर्मचारियों को अपने बूथ तक पहुंचने में गर्मी में खूब पसीना बहाना पड़ा। कई कर्मचारी ड्यूटी बदलवाने व राहत लेने के लिए अधिकारियों को कॉल भी कराते रहे, लेकिन अफसरों ने उनकी बात को अनसुना कर दिया।

loksabha election banner

सभी विधानसभा की पार्टी अलग सेंटर से हुई रवाना

जिले के चारों विधानसभाओं के लिए प्रशासन ने अलग-अलग सेंटर बनाए हुए हैं। यमुनानगर के लिए मधु चौक स्थित डीएवी स्कूल, जगाधरी के लिए सरस्वती पब्लिक स्कूल, रादौर के लिए एमएलएन कॉलेज और साढौरा के लिए हिदू ग‌र्ल्स कॉलेज में कर्मचारी पहुंचे। यहां से पोलिग पार्टी ईवीएम के साथ रवाना हुई। प्रशासन ने रोडवेज के अलावा स्कूल बसों की व्यवस्था की हुई थी।

कोई भी दिक्कत आए तो यहां पर करें संपर्क

चुनाव में यदि कोई प्रभाव व लालच से वोटिग कराने का प्रयास करें तो मतदाता इस बारे में डीसी आफिस 0172- 237850,237800, पुलिस कंट्रोल रुम 100, संबंधित एरिया के थाना प्रभारी, एसपी 8818000100 व लोकसभा चुनाव के सामान्य पर्यवेक्षक अश्वनी कुमार राय के मोबाइल नंबर 7496958801 पर संपर्क कर सकता है।

ये दस्तावेज दिखाकर डाल सकते हैं वोट

डीसी आमना तस्नीम का कहना है कि इस बार चुनाव आयोग ने मतदाता के सुविधा के लिए 12 दस्तावेजों में से किसी भी एक को दिखाकर वोट डालने की सुविधा दी है। वह वोटर आइडी कार्ड, सर्विस का पहचान पत्र सरकारी व लिमिटिड कंपनियों से बने, बैंक या पोस्ट आफिस की पासबुक, आधार कार्ड, पैन नंबर, पासपोर्ट, डीएल, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कॉर्ड, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, पेंशन के दस्तावेज फोटो सहित, ऑफिशियल आइकार्ड जो एमपी, एमएलए व एमएलसी ने जारी किया हो। इन पर सुरक्षा का जिम्मा

जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें 15 इंस्पेक्टर, 10 डीएसपी, 40 पेट्रोलिग पार्टी, 40 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात हैं। इसके अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल की चार कंपनियां आधुनिक हथियारों के साथ संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर कड़ी नजर रखेंगी।

अधिकारियों में 1054 पीठासीन, 1054 वैकल्पिक पीठासीन तथा 2108 पोलिग ऑफिसर शामिल हैं। इन पार्टियों में कुल 4216 अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए लिया गया है। 958 बूथ पर होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के लिए 958 पोलिग बूथ बनाए गए हैं। चुनाव सही ढंग से हो इसके लिए सार्विक पर्यवेक्षक के साथ 663 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 135 संवेदनशील व 86 अतिसंवेदनशील गांव हैं। इनमें ऐसे गांवों को शामिल किया गया है, जिनमें माहौल तनावपूर्ण रहता है। इन जनप्रतिनिधियों के गांव व बूथों पर भी लड़ाई झगड़े की आशंका बनी हुई है। इसलिए ही यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सबसे अधिक यमुनानगर विधानसभा में 42 बूथ संवेदनशील हैं, जबकि जगाधरी विधानसभा में सबसे अधिक 32 बूथ अतिसंवेदनशील हैं। यह स्थिति संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की विधानसभा साढौरा

संवेदनशील में महमदपुर, रसूलपुर, लाहरपुर, छलौर, सरावां, फतेहगढ़ तु्बी, मारवांकलां, राइयांवाला, मारवाखुर्द, लवाना, महलावाली गांव के 42 बूथ हैं। अतिसंवेदनशील में रटौली, मछरौली, कलावड, सरस्वतीनगर गांव के 18 बूथ हैं। विधानसभा जगाधरी : संवेदनशील में जट्टावाला, खिजरी, बहादुरपुर, खिजराबाद, तुगलपुर, करकौली, मलकपुर खादर, छछरौली, जगाधरी, जयधर, इस्माइलपुर, गुलाबनगर के 31 बूथ हैं।

अतिसंवेदनशील में ताहरपुर कलां, कलेसर, किशनपुरा, कुटीपुर, कोटबसावा सिंह, लेदी, देवधर, बेगमपुर, जगाधरी, जयधर, खदरी, जयरामपुर के 32 बूथ हैं। विधानसभा यमुनानगर : संवेदनशील में बूड़िया, यमुनानगर, शादीपुर, बाड़ीमाजरा, घोड़ो पीपली के 42 बूथ हैं।

अतिसंवेनशील में दयालगढ़, अमादलपुर, गधौली, तेजली, यमुनानगर, बीबीपुर के 16 बूथ हैं। विधानसभा रादौर : संवेदनशील में सारन, ससौली, दामला, तिगरा, नाहरपुर, धौडंग, बरहेडी, कंडरौली के 34 बूथ हैं।

अतिसंवेदनशील में फतेहपुर, ऊंचा चांदना, गोलनी, हसनपुर, ससौली, मंडेबर, हरनौल, टोपरा कलां, रपौली, गूंदियाना, भोगपुर, सिकंदरा, घिलौर, दुसानी, इशरपुर, बुबका, अलाहर, गुमथला के 20 बूथ हैं। मधु से कन्हैया चौक वाला रोड रहा बंद

शनिवार को मधु से कन्हैया चौक जाने वाला रोड बंद रहा। यहां रास्ता डाइवर्ट कर दिया गया। क्योंकि डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोलिग पार्टियों को ईवीएम देने का कार्य चल रहा था। कन्हैया चौक जाने के लिए वाहन चालकों ने प्यारा चौक की तरफ जा रहे रास्ते का प्रयोग किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.