Move to Jagran APP

मौसम की करवट से मचा किसानों में हड़कंप, बूंदाबांदी से भीगा गेहूं

जागरण संवाददाता यमुनानगर ओलावृष्टि के जख्म झेल चुके किसानों की करवट ने एक बार फिर झटका दे दिया है। अचानक आए बदलाव से खेत से लेकर मंडियों तक किसानों में हड़कंप मच गया। कई दिन मौसम साफ रहने के बाद आवक शुरू हो गई थी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 10:33 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 10:33 AM (IST)
मौसम की करवट से मचा किसानों में हड़कंप, बूंदाबांदी से भीगा गेहूं

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : ओलावृष्टि के जख्म झेल चुके किसानों की करवट ने एक बार फिर झटका दे दिया है। अचानक आए बदलाव से खेत से लेकर मंडियों तक किसानों में हड़कंप मच गया। कई दिन मौसम साफ रहने के बाद आवक शुरू हो गई थी। बुधवार अलसुबह तेज तूफान के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। दिनभर बादल छाए रहे। इस दौरान करीब 12 बजे हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मंडियों में कोई इंतजाम नहीं

loksabha election banner

क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी के कारण न केवल गेहूं की कटाई व थ्रेसिग का काम बाधित हुआ है बल्कि मंडियों में पहुंचा गेहूं भी भीगा। नमी का हवाला देकर एजेंसियां अभी खरीद के लिए आनाकानी कर रही हैं। जगाधरी अनाज मंडी में सड़कों पर भी गेहूं बिखरा पड़ा है। जैसे ही बारिश शुरू हुई गेहूं को समेटकर तिरपाल से ढकने की होड़ लग गई। लेबर सड़कों पर बिखरी गेहूं को इकट्ठा करती हुई नजर आई। इन मंडियों में इतनी आवक

बिलासपुर : 1605 टन

छछरौली : 680 टन

गुमथला : 276 टन

जगाधरी : 3322 टन

जठलाना : 269 टन

खारवन : 408 टन

सरस्वती नगर : 6110 टन

रादौर : 3256 टन

रणजीतपुर : 70 टन

रसूलपुर : 600 टन

साढौरा : 1746 टन नहीं हुआ उठान

इस बार एफसीआइ और हैफेड गेहूं की खरीद कर रही है। जो गेहूं बुधवार तक खरीदी जा चुकी है, उसका भी उठान नहीं हुआ है। यह खुले में पड़ी है। उधर, मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक बृहस्पतिवार को बादल छाए रह सकते हैं। मौसम को देखकर किसान परेशान

मौसम के मिजाज को देखकर किसान काफी परेशान हैं। इन दिनों की कटाई जोरों पर है। किसान रमेश कुमार, धर्म सिंह, प्रेम सिंह और हरनाम सिंह का कहना है कि गत दिनों हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हो चुका है। इन दिनों बारिश किसानों के लिए नुकसानदायक है। बुधवार को हुई बूंदाबांदी के कारण न कटाई हो पाई और न ही थ्रेसिग। अब मौसम का साफ रहना ही किसानों के हित में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.