Move to Jagran APP

नवोदय विद्यालय की 80 सीटों के लिए 2342 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़ चुहड़पुर कलां में छठी कक्षा में दाखिले के लिए शनिवार को 2342 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा के लिए सीबीएसई की तरफ से जिले में 10 केंद्र बनाए गए थे और सभी में सीसीटीवी कैमरे लगे थे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 07 Apr 2019 10:00 AM (IST)Updated: Sun, 07 Apr 2019 10:00 AM (IST)
नवोदय विद्यालय की 80 सीटों के लिए 2342 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : जवाहर नवोदय विद्यालय गुलाबगढ़, चुहड़पुर कलां में छठी कक्षा में दाखिले के लिए शनिवार को 2342 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा के लिए सीबीएसई की तरफ से जिले में 10 केंद्र बनाए गए थे और सभी में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पहली बार 80 सीटों के लिए इतनी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने टेस्ट दिया है। इस टेस्ट का परिणाम जून माह के अंतिम सप्ताह में आने की उम्मीद है। 1397 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

loksabha election banner

80 सीटों के लिए हुए टेस्ट के लिए जिला के 3739 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 1397 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। परीक्षा सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक हुई। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर सुबह नौ बजे ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। तहसीलदार, नायब तहसीलदार व बीडीपीओ को आबजर्वर नियुक्त किया गया था। इसके अलावा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक लगाए गए थे जिनमें एक पुरुष व एक महिला थी। गणित के प्रश्न देख चकराए विद्यार्थी

विद्यार्थियों ने बताया कि गणित के सवाल काफी मुश्किल थे। ज्यादातर सवाल काफी मुश्किल थे। विद्यालय में केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं, हर साल आने वाला अच्छा परीक्षा परिणाम व कुशल अध्यापक होने के कारण इतने विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। यहां छठी से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का पूरा खर्च सरकार ही उठाती है। उनके ठहरने के लिए हॉस्टल की सुविधा, तीन समय का भोजन, वर्दी व अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा ही वहन की जाती है। जिस कारण अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चों का दाखिला इस स्कूल में हो जाए। 80 सीटों के लिए डीसी आमना तस्नीम के नेतृत्व में टेस्ट का सफल संचालन हुआ। मैंने बिलासपुर के दो, खिजराबाद व मुस्तफाबाद के एक-एक केंद्रों का निरीक्षण किया था। वहां सबकुछ ठीक मिला। टेस्ट में पास होने वाले विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा।

-सुखवीर सिंह, प्रिंसिपल जवाहर नवोदय विद्यालय इस तरह हुई परीक्षा परीक्षा केंद्र आवेदन उपस्थित अनुपस्थित

मॉडल स्कूल बिलासपुर 300 158 142

राजकीय स्कूल बिलासपुर 297 159 204

राजकीय स्कूल छछरौली 550 346 204

रा. कन्या स्कूल छछरौली 545 333 212

नवीन वैद्य मॉडल टाउन 500 315 185

डीएवी कन्या स्कूल मा. टाउन 382 236 146

राजकीय स्कूल मुस्तफाबाद 360 278 82

राजकीय स्कूल रादौर 462 303 159

राजकीय स्कूल साढौरा 283 173 110

राजकीय स्कूल खिजराबाद 60 41 19 कुल 3739 2342 1397


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.