Move to Jagran APP

डेढ़मिनट में तीन बदमाशों ने सीए से लूट ली कार

जागरण संवाददाता यमुनानगर जिमखाना क्लब से सुबह करीब छह बजे सरोजिनी कॉलोनी निवासी सीए पंकज मलिक को पिस्तौल दिखाकर तीन बदमाशों ने कार और मोबाइल लूट लिया। यहां से कार लेकर बदमाश पंचायत भवन की ओर से निकले।

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 10:34 AM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 10:34 AM (IST)
डेढ़मिनट में तीन बदमाशों ने सीए से लूट ली कार
डेढ़मिनट में तीन बदमाशों ने सीए से लूट ली कार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

loksabha election banner

जिमखाना क्लब से सुबह करीब छह बजे सरोजिनी कॉलोनी निवासी सीए पंकज मलिक को पिस्तौल दिखाकर तीन बदमाशों ने कार और मोबाइल लूट लिया। यहां से कार लेकर बदमाश पंचायत भवन की ओर से निकले। बदमाश लूटा गया मोबाइल रास्ते में फेंक गए। इसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और पंकज मलिक के बयान लिए। सीसीटीवी फुटेज भी चेक की गई, जिसमें तीन लड़कें आते दिख रहे हैं, लेकिन अंधेरा होने और काफी दूर होने की वजह से वे पहचाने नहीं जा रहे। पंकज मलिक से पिस्तौल दिखाकर कार लूटने के दौरान भी फुटेज नहीं मिली। सीसीटीवी में यह दिख रहा

पंकज मलिक मंगलवार की सुबह छह बजकर दो मिनट पर जिमखाना क्लब पहुंचे। उन्होंने जिमखाना की पार्किंग में अपनी सफेद वर्ना कार पार्क की। छह बजकर दो मिनट 58 सेकेंड पर तीन नौजवान गेट से अंदर आए। छह बजकर तीन मिनट 45 सेकेंड पर एक युवक गेट से बाहर भागता है और वर्ना कार लेकर दो युवक निकल जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज भी क्लीयर नहीं

जिमखाना क्लब में लगे सीसीटीवी फुटेज क्लीयर नहीं आई है, क्योंकि सुबह के समय अंधेरा था। दूसरा कारण यह है कि पार्किंग पर कोई भी सीसीटीवी नहीं लगा है। इसलिए लूट की वारदात उसमें नहीं दिखी। केवल बदमाश आते और जाते हुए दिख रहे हैं। सीए के पेट से सटा दी थी पिस्तौल

पंकज मलिक के मुताबिक पंकज मलिक जिमखाना क्लब के गेट से अंदर पहुंचे और कार पार्क कर नीचे उतरने लगे। तभी तीन नौजवान लड़के ट्रैक सूट पहने हुए आए। तीनों आरोपितों ने पंकज मलिक को घेर लिया और कार की चाबी मांगी। जिस पर पंकज मलिक ने आनाकानी की तो एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उसे पेट से सटा दी और धमकी दी कि चाबी दे नहीं तो उड़ा देंगे। आरोपितों ने उनके हाथ से कार की चाबी और मोबाइल छीना और कार लेकर फरार हो गए। एक बदमाश भागकर गेट से बाहर निकला और दो बदमाश कार लेकर निकले। सिक्योरिटी गार्डो को भी नहीं लगी भनक

मात्र एक से डेढ़ मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। जिस समय यह वारदात हुई। उस पर गेट पर सिक्योरिटी गार्ड धानूपुरा निवासी अमन और अंबेडकर निवासी अजमेर भी था। बदमाशों ने इतनी चालाकी से वारदात की कि सिक्योरिटी गार्ड के सामने से ही आराम से बदमाश निकल गए। वारदात के बाद पंकज मलिक ने शोर मचाया, तो जिम कोच इरफान, प्रोफेसर कॉलोनी निवासी अविनाश चड्ढा भी बाहर आए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे। बदमाशों ने कार लूटी, चेन और अंगूठी को नहीं लगाया हाथ

सीसीटीवी में वारदात को देखकर ऐसा लग रहा है कि बदमाश पहले से ही पूरी प्ला¨नग कर आए थे। उन्होंने पंकज से मोबाइल और कार की चाबी छीनी, लेकिन उनके हाथ में सोने की अगूंठी और गले में पड़ी चेन को हाथ नहीं लगाया। मोबाइल भी बदमाश जिमखाना क्लब से 100 मीटर की दूरी पर फेंक गए। पुलिस को यह खंभे के पास पड़ा मिला। कोट्स :

रामपुरा चौकी इंचार्ज ओमबीर ¨सह ने बताया कि पुलिस घटनास्थल गई थी। सीए पंकज के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में पुलिस की टीमें लगी हैं। पहले भी हो चुकी इस तरह की वारदात

12 अक्टूबर : प्रोफेसर कॉलोनी निवासी जतिन चावला मॉडल टाउन में अपनी क्रेटा गाड़ी में सवार होकर आया था। जब वह गिफ्ट गैलरी पर पहुंचा। वहां से सामान लेने के बाद जब वह वापस अपनी कार के पास आया तो बदमाशों ने उसका पिस्टल के दम पर अपहरण कर लिया। बदमाश उसे उसकी कार में ही ले गए। इस दौरान उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी आंख पर पिस्टल का बट मारा। इससे वह घायल हो गया। बदमाश उसे बंधक बनाकर अपने साथ लेकर गए। उससे 16 हजार रुपये की नगदी और मोबाइल भी लूट लिया। बाद में बदमाश जतिन को घिलौर डेरा के पास बांधकर कार से फेंककर चले गए। होश में आने पर उसने अपने परिजनों को सूचना भिजवाई। बाद में इस मामले का खुलासा सीआइए टू ने किया। चून गैंग के बदमाशों ने यह वारदात की थी। दिल्ली में किसी की हत्या करने के लिए ही बदमाशों ने यह कार लूटी थी।

19 जून : 19 जून को सेक्टर-17 निवासी और आर्मी में ट्रेनी लेफ्टिनेंट भानू प्रताप अपने दोस्त की शादी में सहारनपुर में गए थे। सुबह वहां से सीधे चंडीगढ़ के लिए कार से रवाना हुए थे। रास्ते में भंभौली के पास ढाबे पर वह अपनी कार को पार्क कर उसमें सो गए। कुछ देर बाद तीन बदमाश आए और उन्हें गन प्वाइंट पर लेकर कार लूट ले गए थे। कार में पर्स व अन्य सामान भी था। बदमाश अपनी कार वहीं छोड़कर गए थे। सीआइए वन ने इस केस का खुलासा किया था। बदमाशों से पूछताछ में पता लगा कि भंभौली के पास उनकी कार खराब हो गई थी। इसलिए उन्होंने भानू प्रताप की आई- 20 लूटी। बदमाश इस कार को लेकर गाजियाबाद में मर्डर करने गए थे। वहां पर पकड़े गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.