Move to Jagran APP

शहीदों की याद में हर आंख नम, जुबां पर बस एक ही बात पाकिस्तान से बदला हो

फोटो : 13 से 15, 23 से 27, 31, 32, 47 से 52, 54,55, 57, 5

By JagranEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 08:29 PM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 12:58 AM (IST)
शहीदों की याद में हर आंख नम, जुबां पर बस एक ही बात पाकिस्तान से बदला हो
शहीदों की याद में हर आंख नम, जुबां पर बस एक ही बात पाकिस्तान से बदला हो

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर हर किसी की आंख नम है। आंखें भले ही नम है लेकिन लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बच्चे से लेकर बड़े तक हर किसी की जुबां पर एक ही बात है कि पाकिस्तान से बदला लो। उसके सैनिकों को इससे भी बुरी मौत दो। इस कायराना हरकत के विरोध में शहर से लेकर गांव तक हर जगह पाकिस्तान के पुतले फूंके गए। शहीदों की शहादत को याद करते हुए लोगों ने जगह-जगह कैंडल मार्च निकाल कर उन्हें याद किया। स्टूडेंट ने निकाला कैंडल मार्च

loksabha election banner

डीएवी डेंटल कॉलेज के स्टाफ व स्टूडेंट ने शहर में हाथों में कैंडल लेकर मार्च निकाला। स्टूडेंट ने पाकिस्तान मुर्दाबाद-पाकिस्तान होश में आओ के नारे लगाए। डीएवी शिक्षण संस्थाओं के विजय कपूर ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के साथ ठीक नहीं किया। 14 फरवरी का दिल कोई नहीं भूल सकेगा। भारत को चाहिए पाकिस्तान को इसका जवाब दे। किसानों ने निकाला रोष मार्च

भारतीय किसान यूनियन ने प्रदेश सचिव हरपाल सुढल, मंदीप रोडछप्पर के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला। किसानों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कि मोदी सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाए, क्योंकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है। इस समस्या का समाधान केवल युद्ध ही है। रेलवे कर्मचारियों ने जलाया पुतला

उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन जगाधरी वर्कशाप में चुंगी के पास पाकिस्तान का पुतला जलाते हुए जमकर नारेबाजी की। शाखा प्रधान देवशंकर ने कहा पाकिस्तान ने पीठ में वार किया है। इस घटना से पूरे देश के लोगों में गुस्सा है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए। शिक्षण संस्थानों में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

गुरुनानक ग‌र्ल्स कॉलेज में पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की याद में दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद रोष मार्च निकाला गया, जिसमें आतंकी हमले की ¨नदा की गई। इस दौरान प्राचार्या डॉ. व¨रद्र गांधी, एनसीसी ऑफिसर डॉ. गीतू भी मौजूद रहे। पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन

हमीदा रघुवीर मंदिर से शहीदों की याद में राष्ट्रवादी जंगशेर ¨सह की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान नीरज गुप्ता, बांके अरोड़ा, कमल देव सैनी, बॉबी गोरी, पंडू नंबरदार, अशोक कालडा, ललित दावड़ा, कमल लखानी, धर्मेंद्र पाल, किशन झाम, मुकेश मक्खी, रोमी थापा, धर्मपाल मामा, सरदार सचिन ¨सह, गुरचरण ¨सह चन्नी और राजेश शर्मा भी मौजूद रहे। एलएलएन कॉलेज में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैलेश कपूर ने कहा कि सैनिकों की बदौलत ही हम सुरक्षित हैं। इस मौके पर डॉ. लक्ष्मी गुप्ता,अवनीश, सिद्धार्थ, रिजुल, अवदेश त्यागी, वैदिका, अभिषेक, आदर्श, वैभव, शुभम, रजत भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे योगदान

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरावां, साढौरा में विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कांबोज के नेतृत्व में मार्च निकाला। छात्राओं ने शहीदों की शहादत के लिए नारेबाजी की। डॉ. सुनील कांबोज ने कहा कि इस शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। इसलिए स्कूल स्टाफ ने निर्णय लिया है कि वे उनकी सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 10 हजार रुपये से अधिक जमा कराएंगे। फेयरवेल पार्टी से पहले दी श्रद्धांजलि एमआर इंटरनेशनल स्कूल बिलासपुर में शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था, लेकिन इससे पहले विद्यार्थियों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में मौन व्रत रखा और कैंडल जलाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. नीलम जैन ने कहा कि इस हमले से पूरे देश में शोक की लहर है। सैनिकों के कारण ही आज हम अपने वतन में सुरक्षित हैं। इसलिए उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। खून का बदला खून से लें

कांग्रेस नेता गुरदेव दादूपुर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नेहरू पार्क पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और शहर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान अमित, गौरव, प्रदीप, मनीष, राजकुमार, शंटी, मीनू शर्मा, ¨पटू ने कहा कि खून का बदला खून से लेना चाहिए। पाकिस्तान की गिरी हुई मानसिकता

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में किए गए आतंकवादियों के आत्मघाती हमले के विरोध में छछरौली में पैदल रोष मार्च निकाल पाकिस्तान का पुतला जलाया गया। छछरौली के तीन कोना चौक से पैदल रोष मार्च शुरू किया गया उसके बाद दो नंबर चौक से गणोली गेट गनोली गेट से छछरौली बस स्टैंड और उसके बाद तीन कोना चौक पर पैदल रोष मार्च पूरा किया गया। छछरौली पंच बोबी मित्तल और पंच जॉनी प्रजापति ने बताया कि पैदल रोष मार्च के दौरान कस्बे के सैकड़ों लोगों ने इस में भाग लिया। पैदल रोष मार्च के दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से पूरा छछरौली गूंज रहा था। पाकिस्तान की मानसिकता बहुत गिरी हुई और घटिया है। जम्मू कश्मीर में कायरता भरे आत्मघाती हमले में शहीद हुए वीर जवानों को पैदल रोष मार्च निकालकर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.