Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dilbag Singh: 5 करोड़ रुपये कैश, विदेशी हथियार... ED को INLD नेता दिलबाग सिंह के घर मिला कुबेर का खजाना

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 11:20 AM (IST)

    ED Raids Dilbag Singh INLD के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी की। दिलबाग सिंह और उसके सहयोगी के परिसर से 5 करोड़ रुपये केश बरामद हुआ। इसके अलावा अवैध विदेशी निर्मित हथियार 100 से अधिक शराब की बोतलें और भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

    Hero Image
    INLD नेता दिलबाग सिंह के घर मिला कुबेर का खजाना

    एजेंसी, यमुनानगर। ED Raids Dilbag Singh: INLD के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी की। इस दौरान ईडी को दिलबाग सिंह  और उसके सहयोगी के घर से कुबेर का खजाना हाथ लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाशी अभियान के दौरान ईडी करोड़ों रुपये सहित विदेशी शराब भी बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, दिलबाग सिंह और उसके सहयोगी के परिसर से 5 करोड़ रुपये केश बरामद हुआ। 

    अवैध विदेशी हथियार और 100 से अधिक शराब की बोतलें बरामद

    नोटों की गड्डी के अलावा अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 300 कारतूस 100 से अधिक शराब की बोतलें और भारत और विदेश में कई संपत्तियों सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

    बता दें कि दिलबाग सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इडी की जांच कर रही है। ईडी ने कल अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की।

    दिलबाग सिंह के घर से 4-5 किलोग्राम सोना भी बरामद

    ईडी को जांच के दौरान 4-5 किलोग्राम सोना और भारत और विदेशों में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं। ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की है।

    बीते दिन यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों राजनेताओं विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह से संबंधित संस्थाओं के लगभग 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

    'ई-रावण' योजना में हुई धोखाधड़ी की भी जांच कर रही ईडी

    मनी लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस द्वारा पट्टा समाप्ति अवधि और अदालत के आदेश के बाद भी यमुनानगर और आसपास के जिलों में अतीत में हुए बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद सामने आया है।

    केंद्रीय एजेंसी 'ई-रावण' योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल जिसे रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार द्वारा पेश किया गया था।

    कौन हैं दिलबाग सिंह? 

    पूर्व विधायक दिलबाग सिंह इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी हैं। उनके फ्रैंडस कॉलोनी स्थित आवास, महाराणा प्रताप चौक के नजदीक स्थित कार्यालय, फैजपुर क्षेत्र स्थित फार्म हाउस व सेक्टर-18 स्थित कोठी पर छापामारी की गई। मॉडल टाउन स्थित कारोबारी संजीव बिट्टा के आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची थी। मॉडल टाउन स्थित इंद्रपाल उर्फ बब्बल के आवास पर भी टीम पहुंची। एक टीम सहारनपुर रोड स्थित गुरबाज सिंह की माझा ट्रांसपोर्ट पर भी पहुंची थी।

    2022 में भी हो चुकी दिलबाग व संजीव के घर पर रेड 

    इससे पहले 11 जनवरी 2022 में भी दिलबाग सिंह व संजीव बिट्टा के घर पर इनकम टैक्स की रेड हो चुकी है। संजीव पूर्व विधायक के पार्टनर भी हैं। इनका प्लाईवुड फैक्ट्रियों सहित बड़ा कारोबार है। वहीं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह का भी खनन व प्लाईवुड सहित अन्य कारोबार है। इसलिए ही संजीव गुप्ता के घर पर रेड हुई है। उनके आवास के गेट पर भी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहे।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और INLD नेता दिलबाग सिंह पर ED का शिकंजा, अवैध खनन को लेकर 20 जगहों पर छापेमारी

    comedy show banner
    comedy show banner