Move to Jagran APP

खेलोत्सव में बच्चों ने दिखाए दमखम

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Published: Thu, 20 Feb 2020 07:20 AM (IST)Updated: Thu, 20 Feb 2020 07:20 AM (IST)
खेलोत्सव में बच्चों ने दिखाए दमखम
खेलोत्सव में बच्चों ने दिखाए दमखम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल, शिक्षाविद डॉ. एमके सहगल और प्रिसिपल आरएस वधवा ने दीप प्रज्वलित कर किया। खेलोत्सव की शुरुआत डॉ. रजनी सहगल ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में एकता की भावना को जागृत करते हैं । शिक्षा और खेल एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों के संतुलन से व्यक्तित्व निखरता है।

loksabha election banner

इस प्रकार रहे परिणाम

कक्षा प्री नर्सरी सिपल रेस में प्रथम मनसिरत, द्वितीय अथर्व व तृतीय चनप्रीत रहे। कक्षा प्री नर्सरी अंडर चेयर रेस में प्रथम अगमजोत, द्वितीय सु़खनूर च तृतीय लक्ष्य रहे। टॉफी रेस में प्रथम शिवन्या, द्वितीय पूर्वी व तृतीय दानवीर, कक्षा नर्सरी कैप रेस में प्रथम दिवजोत, द्वितीय सेजल, तृतीय विहान, कक्षा केजी गारलैंड रेस में प्रथम जशन, द्वितीय अबुजर व तृतीय एकमवीर रहे। मैडल रेस में प्रथम भवनीश, द्वितीय आराध्य व तृतीय लक्षिता रही, कक्षा प्रथम स्पून रेस में प्रथम रौनक, द्वितीय मनराज, तृतीय गुरनूर कौर, कक्षा प्रथम बैग पैक रेस में प्रथम पृथ्वी, द्वितीय लखविद्र, तृतीय गुरसिमरत, कक्षा द्वितीय सेक रेस प्रथम प्रभजोत, द्वितीय अकमल, तृतीय प्रेरक कक्षा तृतीय शू सॉक्स रेस में प्रथम विभोर, द्वितीय अनुष्का वर्मा, तृतीय मन्नत चौहान, कक्षा तृतीय पोटेटो रेस में प्रथम अर्शदी, द्वितीय माहि व तृतीय शगुनदीप, कक्षा तृतीय पोटैटो रेस प्रथम अफजल, द्वितीय यक्षित, तृतीय हर्षित चतुर्थ लेमन स्पून रेस में प्रथम अमित, द्वितीय तनिश और तृतीय तेजस, चतुर्थ कक्षा में सेक रेस में प्रथम हितेश, द्वितीय अविजोत च तृतीय तनिश, पांचवी कक्षा में फ्रॉग रेस में प्रथम जशन, द्वितीय अनिकेत व तृतीय केशव रहे। पांचवीं कक्षा में बनाना रेस में प्रथम गुरप्रीत, द्वितीय सिमरप्रीत व तृतीय जपनीत, छठी कक्षा में बनाना रेस में प्रथम सिमरजीत, द्वितीय केशव, तृतीय केशव सैनी, छठी कक्षा में 100 मीटर हर्डल रेस प्रथम हितेश , द्वितीय पुलकित व तृतीय रूद्र, छठी थ्री लेग रेस में प्रथम तनिश, यशिता, द्वितीय सिमरन, खुशमित , तृतीय प्रतीक्षा, दिव्या रहे। सातवीं कक्षा में 100 मीटर हर्डल रेस प्रथम दिलावर , द्वितीय हर्षित वालिया, तृतीय वंशी, सातवीं नीडल थ्रेड रेस प्रथम हर्षप्रीत, द्वितीय कशिश, तृतीय दीपिका, आठवीं 200 मीटर रेस फॉर बॉयज प्रथम कंवल, द्वितीय वरुण और तृतीय अक्ष रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.