Move to Jagran APP

नपा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, सभी वार्डो में प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

संवाद सहयोगी, रादौर : नपा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रशासन ने भी शांतिप

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Sep 2017 03:00 AM (IST)Updated: Fri, 01 Sep 2017 03:00 AM (IST)
नपा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, सभी वार्डो में प्रत्याशी उतारेगी भाजपा

संवाद सहयोगी, रादौर : नपा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है और राजनीति दल भी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। बृहस्पतिवार को नपा चुनावों को लेकर जेएमआइटी इंजीनिय¨रग कॉलेज में 1 से 13 वार्डों के लिए होने वाले चुनावों की सार्वजनिक रूप से घोषणा रिटर्निग अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने की। चुनाव के लिए तहसीलदार अशोक कुमार को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। वहीं एसडीओ पंचायतीराज प्रदीप धीमान को चुनाव प्रक्रिया की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है।

loksabha election banner

एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा द्वारा जारी अधिसूचना क्रमांक एसईसी /आईएमई/2017/1520 दिनांक 30 अगस्त को जारी की गई है। जिला उपायुक्त के आदेशानुसार 1 से 13 वार्ड तक चुनाव करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 2 एससी महिला के लिए 4 व 7 एसी वर्ग के पुरुषों के लिए, 5 व 6 बीसी वर्ग के लिए, 3,8,9,11 महिलाओं के लिए, 1, 10, 12,13 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होगा। नगरपालिका में मतदाताओं की संख्या 10282 है।

-------------

सबसे अधिक मतदाता वार्ड नंबर 11 में

रादौर में बनाए गए वार्ड नंबर 1 में सबसे कम 476 मतदाता हैं। वार्ड नंबर 2 छोटाबांस में 559 मतदाता, वार्ड नंबर 3 में 624 मतदाता, वार्ड नंबर 4 में 719 मतदाता, वार्ड नंबर 5 में 968 मतदाता है। वार्ड नंबर 6 में 1095 मतदाता है। वार्ड नंबर 7 में 801 मतदाता, 8 में 828 मतदाता, 9 में 770 मतदाता, 10 में 854 मतदाता, 11 में 1254 मतदाता, 12 में 702 मतदाता, 13 में 632 मतदाता है। इस प्रकार कुल 13 वार्डो में 10282 मतदाता 13 नगरपार्षद चुनने का काम करेंगे। जिसके उपरांत नगरपालिका का चेयरमेन नगर पार्षदों द्वारा बनाया जाएगा।

-----------

भाजपा लड़ेगी सभी 13 वार्डों में चुनाव

24 सितंबर को होने वाले चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा सभी 13 वार्डो में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने जा रही है। विधायक श्याम ¨सह राणा ने बताया कि नगरपालिका चुनावों में भाजपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी यदि आदेश देगी तो पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा जाएगा। जिसके लिए पार्टी के उच्च नेताओं से संपर्क किया जा रहा है। उन्हें उम्मीद है कि पार्टी नगरपालिका चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने की इजाजत देगी। चुनाव को लेकर सभी वार्डों में मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे। जिन उम्मीदवारों की छवि अच्छी होगी और जनता के बीच अच्छा कार्य किया होगा तो पार्टी उसे अपना प्रत्याशी बनाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.