Move to Jagran APP

लोकसभा की अग्नि परीक्षा में खरे उतरे विधायक, जनता ने फिर चुना रतन

अंबाला लोकसभा चुनाव की अग्नि परीक्षा में आखिर विधायक सीएम की उम्मीदों पर खरे उतर गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 09:35 AM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 09:35 AM (IST)
लोकसभा की अग्नि परीक्षा में खरे उतरे विधायक, जनता ने फिर चुना रतन
लोकसभा की अग्नि परीक्षा में खरे उतरे विधायक, जनता ने फिर चुना रतन

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : अंबाला लोकसभा चुनाव की अग्नि परीक्षा में आखिर विधायक सीएम की उम्मीदों पर खरे उतर गए हैं। चुनाव प्रचार से पहले ही सीएम ने सभी विधायकों को रतन लाल कटारिया को जीताने की सौंप दी थी। यहां तक कह गए थे कि उनकी जीत से ही मौजूदा विधायकों का भविष्य तय होगा। ध्यान रहे कि चंद माह में विधानसभा के भी चुनाव होने हैं। इस परीक्षा में पास होने के लिए जिले के चारों विधायकों ताकत झोंक दी। सबसे ज्यादा बहुमत यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के नेतृत्व में कटारिया को मिले। विधानसभा क्षेत्र भाजपा कांग्रेस बीएसपी

loksabha election banner

यमुनानगर 101300 36566 7950

जगाधरी 86715 57922 11743

साढौरा 80222 52170 24517

रादौर 84591 34503 15566 सीएम ने मांगी थी फिगर

जीत को लेकर भाजपा नेता पहले से ही काफी आश्वास्त थे। वोटिग के तुरंत बाद सीएम मनोहर लाल ने चारों विधायकों की बैठक ली। इस दौरान उनको न केवल अधिकाधिक मत की जिम्मेदारी सौंपी बल्कि यह फिगर मांगी कि किस विधान सभा क्षेत्र से कितने वोट मिलेंगे। इस बैठक में यमुनानगर विधायक ने कहा कि 40 हजार से अधिक की लीड यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से मिलेगी। जबकि इनकी विधानसभा से 64 हजार की लीड रही है। इसी तरह स्पीकर ने 20 हजार वोट की लीड का वादा किया था। उन्होंने करीब 28 हजार की लीड दी है। विधायक बलवंत सिंह ने भी 25 हजार से अधिक वोट डलने की बात कही थी। यहां भी 28 हजार से अधिक वोट मिली। श्याम सिंह राणा ने 50 हजार से अधिक वोट का वादा किया था। यहां 84 हजार से अधिक वोट पड़ी। जीत के कारण

सबसे बड़ा मोदी फैक्टर। दूसरा भाजपा नेताओं की जमीनी स्तर पर पकड़, सादगी और व्यवहार कुशलता है। हर आमखास से मिलते हैं। लोगों को मिलने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता।

इसलिए हारी कांग्रेस

जनता के बीच में न रहना। आपसी गुटबाजी। कई कार्यक्रमों में बड़े नेताओं के फोटो गायब रहे। हालांकि कांग्रेसी आपसी गुटबाजी को नकारते हैं। विधानसभा चुनाव में मिल सकता है फायदा

जिस तरह से विधायकों ने कटारिया को भारी जनमत दिया है, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठन विधानसभा में इन पर विश्वास जीताएगा और चुनावी रण में उतारेगा। चारों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को बढ़त मिली है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.