आबकारी एवं काराधान विभाग में क्लर्क लगवाने के नाम पर युवक से ठगी के आरोपित गिरफ्तार

बावा कालोनी निवासी राहुल शर्मा को आबकारी एवं काराधान विभाग में क्लर्क लगवाने के नाम पर चार लाख 45 हजार रुपये ठगने के आरोपित विष्णुनगर निवासी वरूण भांभरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने इससे पहले पंजाब के होशियारपुर निवासी मदन को रिमांड पर लिया था। उससे पूछताछ के बाद वरूण को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपित फिलहाल रिमांड पर है।