Move to Jagran APP

बॉर्डर पर भीषण जाम, एसडीएम ने अलग लेन व्यवस्था लागू कराई

जिले में कोरोना संक्रमण के दिल्ली कनेक्शन के चलते दिल्ली से लगती सीमाओं पर सख्ती के कारण सिघू बॉर्डर पर शनिवार सुबह से भीषण जाम लग गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 30 May 2020 09:26 PM (IST)Updated: Sat, 30 May 2020 09:26 PM (IST)
बॉर्डर पर भीषण जाम, एसडीएम ने अलग लेन व्यवस्था लागू कराई

जागरण संवाददाता, सोनीपत : जिले में कोरोना संक्रमण के दिल्ली कनेक्शन के चलते दिल्ली से लगती सीमाओं पर सख्ती के कारण सिघू बॉर्डर पर शनिवार सुबह से भीषण जाम लग गया। दिल्ली से सोनीपत आने वाली लेन में करीब डेढ़ किलोमीटर तक वाहनों की लाइनें लग गई। कुंडली बार्डर पर जरूरी सेवाओं से संबंधित ऐसे सैकड़ों वाहन पहुंचे, जिनके पास ई-पास नहीं थे। उन्हें बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। वहीं, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को ई-पास दिखाकर ही एंट्री मिली। परेशान लोगों की बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई। बाद में एसडीएम आशुतोष राजन बॉर्डर पर पहुंचे। उन्होंने कॉमर्शियल और निजी वाहनों के लिए अलग लेन व्यवस्था लागू करवाकर यातायात सुचारु कराया।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अचानक से बढ़े मामलों में ज्यादातर का संपर्क दिल्ली से बताया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से बॉर्डर सील करने के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार से बॉर्डर सील हैं। इसका असर शनिवार को सिघू बॉर्डर व खरखौदा बॉर्डर पर दिखाई दिया। औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत के राई, कुंडली, बड़ी, मुरथल, लिवासपुर, नाथूपुर और सबौली में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से एक बार फिर से बॉर्डर पर सख्ती करने का फरमान उद्योगपतियों के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला है। काम-धंधों को पटरी पर लाने के प्रयास में लगे उद्योगपति, कारोबारी इसका सीधा असर पड़ने की आशंका जता रहे हैं। उद्योगपतियों ने बताया कि हरियाणा बॉर्डर सील होने से फिर से बाधाएं आनी शुरू हो गई हैं। अब सबसे बड़ी परेशानी उद्योगों के सामने कच्चे व बने हुए माल को इधर-उधर भेजने की है। प्रशासन नई गाइडलाइन बनाए

कुंडली इंडस्ट्रीज एरिया के उद्योगपति गुरप्रीत सिंह ने बताया कि लोगों के लिए ही नहीं कारोबार के लिहाज से कनेक्टिविटी को बाधित नहीं करना चाहिए, इसलिए सरकार को कुछ ऐसी गाइड लाइन तैयार करनी होंगी। ताकि उद्योग सुचारू रूप से चलते रहे और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर और कर्मचारियों के आने जाने में भी कोई दिक्कत पैदा न हो। बिना ई-पास वालों को वापस दिल्ली भेजा

कुंडली बार्डर पर डीएसपी हंसराज के साथ ही थाना कुंडली प्रभारी रवींद्र कुमार व ट्रैफिक थाना प्रभारी रमेशचंद्र व ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई। हर वाहन चालक से ई-पास पूछा गया जिसके पास ई-पास नहीं मिला उसे वापस लौटा दिया गया। ऐसे में देखते ही देखते कुंडली बार्डर पर लंबा जाम लग गया। अलग-अलग लेन से गुजरे कॉमर्शियल व निजी वाहन

एसडीएम आशंतोष राजन सिघू बार्डर पर पहुंचे। उन्होंने वाहनों के लिए अलग लेन व्यवस्था लागू कराई। इसमें मालवाहक वाहनों को अलग लेन में रखा गया और निजी वाहनों को अलग लेन में। इसके चलते आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को निकलने में कोई परेशानी नहीं हो पाएगी। एसडीएम ने बताया कि हमारा प्रयास पास धारक व आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों को बेरोकटोक निकालने की है। इस व्यवस्था को जारी रखा जाएगा। सरल केंद्रों से बनवा लें ई-पास

जिन लोगों को आवश्यक कार्य से दिल्ली से आवागमन करना है, वह ई-पास बनवा सकते हैं। ई-पास के लिए सरल केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आरोग्य सेतु एप पर ई-पास का आवेदन नहीं हो पा रहा है। कारण को देखकर तुरंत ही ई-पास जारी कर दिया जाता है। जिनका कारण जरूरी नहीं होता उनके आवेदन को रद कर दिया जाता है। कुंडली बॉर्डर को सील कर दिया गया है। जिन गाड़ियों के चालकों के पास ई-पास है उन्हें ही प्रदेश में आने की अनुमति दी जा रही है। ई-पास के बिना कोई एंट्री नहीं है। बॉर्डर पर लगातार लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही है। जाम लगने से बचाने के लिए पुलिस बल को भी बढ़ाया गया है।

- जशनदीप सिंह रंधावा, एसपी, सोनीपत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.