Move to Jagran APP

जिले में उत्साह से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जिलेभर में शुक्रवार को पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह से मनाया गया। जिला स्तर पर सोनीपत की नई अनाज मंडी में योग दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने की। समारोह का शुभारंभ सांसद रमेश कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित करके किया। सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके बाद सांसद सीएम के मीडिया सलाहकार व अधिकारियों ने लोगों के साथ मिलकर योग किया। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ एवं पतंजलि योग समिति के योगाचार्यों ने साधकों को योगाभ्यास कराया और उसके महत्व के प्रति जागरूक किया। वहीं राई में कैबिनेट मंत्री कविता जैन के अलावा जिले के अन्य भागों में योग दिवस समारोह मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jun 2019 05:21 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jun 2019 06:46 AM (IST)
जिले में उत्साह से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जागरण टीम, सोनीपत : जिलेभर में शुक्रवार को पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह से मनाया गया। जिला स्तर पर सोनीपत की नई अनाज मंडी में योग दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने की। समारोह का शुभारंभ सांसद रमेश कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित करके किया। सीएम के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके बाद सांसद, सीएम के मीडिया सलाहकार व अधिकारियों ने लोगों के साथ मिलकर योग किया। आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ एवं पतंजलि योग समिति के योगाचार्यों ने साधकों को योगाभ्यास कराया और उसके महत्व के प्रति जागरूक किया। वहीं, राई में कैबिनेट मंत्री कविता जैन के अलावा जिले के अन्य भागों में योग दिवस समारोह मनाया गया।

loksabha election banner

योग दिवस के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां की गई थीं। अनाज मंडी के शेड के नीचे योग साधकों के लिए मैट बिछाए गए थे। यहां साधकों के बैठने के लिए 48 लाइनें बनाई गई थीं। शिविर में सांसद रमेश कौशिक, उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त जयबीर आर्य, एएसपी डॉ. अर्पित जैन, सिविल सर्जन डॉ. जसवंत पूनिया, डीआरओ ब्रह्मप्रकाश अहलावत समेत अनेक अधिकारियों ने साधकों के साथ मिलकर अनुलोम-विलोम, कपाल भाती समेत सभी योग किए। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने नई अनाज मंडी परिसर में पौधरोपण भी किया। वहीं, साधकों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान पर्यावरण मित्र देवेंद्र सूरा ने सभी को पौधे भी बांटे। इस अवसर पर कविता चौधरी, प्रोमिला मलिक, जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सतीश कुमार खटकड़, लक्ष्मीनारायण, डॉ. जयकिशोर, विकास कुमार, भूपेंद्र सिंह, पवन कुमार, डॉ. जसवंत दहिया आदि मौजूद रहे। राई में भी धूमधाम से मनाया गया :

विधानसभा स्तर पर राई स्थित मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल में योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस दौरान उन्होंने आमजन के साथ योग करते हुए उन्हें नियमित योग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य एवं निदेशक कर्नल राजसिंह बिश्नोई, एसडीएम विजय सिंह, भाजपा नेता मोहन लाल बड़ौली, ब्लॉक समिति चेयरमैन संजय चौहान, निगरानी समिति के चेयरमैन सुनील चौहान, जिला पार्षद नंदकिशोर चौहान, संजय सेहरा आदि मौजूद रहे। गन्नौर में भी रही धूम :

गन्नौर में नई अनाज मंडी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शिविर का शुभारंभ पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांढा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद पतंजलि योगपीठ के योग शिक्षकों ने वृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन आदि योग क्रियाएं कराने के साथ उनका महत्व भी बताया। इस दौरान समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने नींबू पानी की सेवाएं प्रदान की। उन्होंने स्टॉल लगाकर सभी साधकों को नींबू पानी पिलाया। वहीं, लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने बेहतरीन योग कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसडीएम सुरेंद्रपाल, डॉ. रजनीश वर्मा, डॉ. बलविद्र सिंह, चेयरमैन सुनील शर्मा, आजाद सिंह नेहरा, चेयरमैन रामकुमार धनखड़, समाजसेवी देवेंद्र कादियान, योगेश कौशिक, निशांत छौक्कर आदि मौजूद रहे। गोहाना व बरोदा में भी मनाया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को गोहाना व बरोदा हलके में भी धूमधाम से मनाया गया। गोहाना में सोनीपत रोड स्थित नई सब्जी मंडी में मुख्य समारोह आयोजित हुआ। वहीं, बरोदा हलके के गांव मुंडलाना की गोशाला में समारोह हुआ। गोहाना में हरियाणा पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा ने समारोह का शुभारंभ किया और आमजन के साथ योग किया। इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी, सहित कई पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी व क्षेत्र के गण्यमान्य लोग पहुंचे। वहीं, बरोदा हलके में हैको फेड के चेयरमैन रघुनाथ कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्षता डॉ. रमेश नागवान, प्रशासनिक अधिकारी गुलाब सिंह, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा। खरखौदा में भी दिखा जोश

शहर की अनाज मंडी में उपमंडल स्तर पर योग दिवस मनाया गया। इसका शुभारंभ हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शिव कुमार जैन ने बतौर मुख्य अतिथि भगवान धनवंतरी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर एसडीएम श्वेता सुहाग, भाजपा नेता कुलदीप काकराण, गुलशन ठेकेदार, प्रीतम खोखर, पवन खरखौदा, सतीश सेहरी, तहसीलदार राजबीर सिंह, नायब तहसीलदार नसीब सिंह, बीडीपीओ नरेश छिक्कारा आदि मौजूद रहे। एनसीसी कैडेट्स ने लिया योग दिवस में हिस्सा

पिछले चार वर्ष की भांति 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी, सोनीपत द्वारा पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भी हिस्सा लिया। इसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय बहु तकनीकी संस्थान, हिदू कॉलेज, हिदू कन्या कॉलेज, जीवीएम कन्या कॉलेज, सीआरए कॉलेज, एसएम हिदू स्कूल, हिदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय मॉडल टाउन स्कूल के सभी एनसीसी कैडेट्स व अधिकारी शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.