Sonipat News: सस्ती शराब को महंगे ब्रांड की बोतल में भरकर बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

सोनपत में सस्‍ती शराब को महंगे ब्रांड की बोतल में भरकर बेचने वाले दो तस्‍कर गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपित गिरफ्तारी के समय भी शराब सप्लाई करने जा रहे थे। टीम ने ओमेक्स सिटी में नाकेबंदी कर गाड़ी और शराब की 18 पेटी और 60 बोतल अलग से पकड़ी।