सोनीपत, जागरण संवाददाता। एसटीएफ सोनीपत की टीम ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुए बहुचर्चित पेपर लीक मामले में आरोपी 25 हजार रुपये के इनामी नितिन को गिरफ्तार किया है। आरोपी चरखी दादरी के गांव समसपुर का रहने वाला है और दो साल से पुलिस पकड़ से बाहर था। उसे एसटीएफ ने नोएडा पुलिस के हवाले कर दिया है।

एसपी एसटीएफ सुमित कुमार ने बताया कि डीएसपी संदीप कुमार के निर्देश पर सोनीपत एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार की टीम ने आरोपी नितिन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 28 नवंबर, 2020 को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में थाना सेक्टर 58 नोएडा, उत्तर प्रदेश में मुकदमा दर्ज था। वह दो साल से भूमिगत था। आरोपी को नोएडा, यूपी पुलिस को सौंप दिया गया है।

Edited By: Abhishek Tiwari