Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Rain Alert: झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव, अंडरपास में डूबने से एक युवक की मौत

    By Nand kishor BhardwajEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 10:28 PM (IST)

    सोनीपत में सोमवार को थरिया रोड पर रेलवे अंडरपास में भरे में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक जाहिद (20) पुत्र आसफ थरिया गांव का रहने वाला था। रेलवे और स्थानीय अधिकारियों ने इस अंडरपास से वर्षा जल की निकासी के प्रबंधन नहीं किए गए थे। सोमवार को सर्वाधिक वर्षा 158 एमएम गन्नौर तहसील में दर्ज की गई जबकि सोनीपत में 104 एमएम हुई।

    Hero Image
    शहर के शनिमंदिर अंडरपास में पानी भरने से शहर दो हिस्सों में बंट गया।

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। सोनीपत में तीसरे दिन भी झमाझम वर्षा हुई। सोमवार को थरिया रोड पर रेलवे अंडरपास में भरे में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृतक जाहिद (20) पुत्र आसफ थरिया गांव का रहने वाला था। रेलवे और स्थानीय अधिकारियों ने इस अंडरपास से वर्षा जल की निकासी के प्रबंधन नहीं किए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में 104 एमएम बारिश

    सोमवार को सर्वाधिक वर्षा 158 एमएम गन्नौर तहसील में दर्ज की गई, जबकि सोनीपत में 104 एमएम हुई। निकासी के प्रबंध नहीं होने के कारण, जहां सड़कों पर वर्षा का पानी भरा रहा। शहर के शनिमंदिर अंडरपास में पानी भरने से शहर दो हिस्सों में बंट गया।

    वर्षा का पानी सड़क या गलियों में अधिक समय तक भरा नहीं रहे, नगर निगम क्षेत्र में अधिकारियों ने जलभराव के स्थान चिन्हित करके वहां पर मोटर लगाई गई हैं।सोमवार को सोनीपत में 76 एमएम वर्षा हुई।