Move to Jagran APP

IPL में सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, हैदराबाद और बेंगलुरु मैच पर चल रही थी गैंबलिंग; कई राज्यों में फैला जाल

पुलिस ने मौके से तीन राज्यों के सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक पंजाब और तीन राजस्थान के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपित हैदराबाद और बैंगलरू टीमों के मुकाबले पर सट्टा लगा रहे थे। मौके से 12 मोबाइल दो लैपटाप एलईडी सेटअप बाक्स 5500 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है। बहालगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Published: Tue, 16 Apr 2024 07:21 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 07:21 PM (IST)
आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहा गिरोह पकड़ा गया। जागरण

जागरण संवाददाता, सोनीपत। क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) ने आइपीएल मैचों पर सट्टा लगवाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सट्टेबाजों ने टीडीआई एस्पानिया के फ्लैट में अपना ठिकाना बनाया था। जहां से वो सट्टेबाजी के धंधे को ऑपरेट कर रहे थे।

loksabha election banner

पुलिस ने मौके से तीन राज्यों के सात सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक पंजाब और तीन राजस्थान के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपित हैदराबाद और बैंगलरू टीमों के मुकाबले पर सट्टा लगा रहे थे।

मौके से 12 मोबाइल, दो लैपटाप, एलईडी, सेटअप बाक्स, 5500 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है। बहालगढ़ थाना पुलिस ने उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

फ्लैट में पहुंची पुलिस तो...

सीआईए-1 में नियुक्त एएसआई सिकंदर ने बताया कि वह अपनी टीम में शामिल एएसआई अनिल कुमार, हवलदार अनिल, राजेश, विकास, उमेश और सुधीर के साथ कुमासपुर के पास मौजूद थे।

उन्हें जानकारी मिली कि टीडीआई एस्पानिया में फ्लैट में राजन और प्रवेश उर्फ रोकी नाम के दो युवक साथियों के साथ सट्टा लगवाते हैं। वह आईपीएल में हैदराबाद और बैंगलरू की टीम के बीच क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे हैं।

सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंची तो छठे फ्लोर के फ्लैट नंबर-6 में सट्टा लगाया जा रहा था। आरोपित कमरे के अंदर से सटोरियों से रेट फिक्स करने के लिए फोन पर बातचीत कर रहे थे।

पुलिस ने फ्लैट में रेड की तो सात युवक मिले। वह मोबाइल पर मैच के बारे में जानकारी बता रहे थे। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ लिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

उनकी पहचान गांव बारोटा के रहने वाले राजन, न्यू ब्रह्म कालोनी के रहने वाले प्रवेश कुमार उर्फ रोकी, राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ स्थित न्यू ओल्ड कालोनी के रहने वाले विपीन अरोड़ा, सूरतगढ़ की आदर्श कालोनी फिलहाल शहर के सुदामा नगर के रहने वाले वरुण, श्रीगंगानगर के जवाहर नगर स्थित एसएसबी रोड के रहने वाले विरेंद्र, आदर्श कालोनी के रहने वाले लोकेश और पंजाब के जिला जालंधर के थाना नकोदर स्थित गांव शकर के रहने वाले देवेंद्र कुमार उर्फ गौरा के रूप में हुई।

पुलिस ने मौके से 12 मोबाइल, दो लैपटाप, एलईडी, सेटअप बाक्स, 5500 रुपये, चार्जर, दो कैलकुलेटर, टीवी रिमोट समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

सोनीपत में पहले भी पकड़े जा चुके है सट्टेबाज:

चार साल पहले शहर के सेक्टर-12 में रेड कर पुलिस ने आइपीएल मैच पर सट्टेबाजी करते चार युवकों को पकड़ा था। मैच पर सेक्टर-12 स्थित मकान पर अशोक नगर का साहिल उर्फ कालू, मंडी क्षेत्र का पुनीत, चार मरला का हिमांशु और कामी का नरेंद्र टीवी चलाकर मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैच पर भाव देकर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस को मौके से डायरी भी मिली थी। जिस पर हिसाब किताब लिखा गया था।

टीडीआई एस्पानिया के फ्लैट में ठिकाना बना कर सट्टेबाज आइपीएल मैचों पर बड़े स्तर पर सट्टा खिला रहे थे। आरोपितों के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जाएगी, ताकि पूरी चेन का पता चल सके कि उस समय इनसे कौन-कौन जुड़ा हुआ था।-अनिल पंवार, सीआईए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.