Sonipat Accident: पहले कार ने युवक को टक्कर मारी, फिर उसके ऊपर पलटी; हुई मौत
सोनीपत-गोहाना हाईवे स्थित लाठ-जौली नहर के पास एक युवक पैदल जा रहा था। तेज रफ्तार ग्रेंड विटारा आई और अजय को टक्कर मार दी। युवक हाईवे के किनारे गेहूं के खेत में जा गिरा। कार भी उसके ऊपर पलट गई और उसकी मौत हो गई। चालक कार को छोडक़र भाग गया। शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
जागरण संवाददाता, गोहाना। सोनीपत-गोहाना हाईवे स्थित लाठ-जौली नहर के निकट पैदल जा रहे एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। युवक हाईवे के किनारे गेहूं के खेत में जा गिरा और उसके ऊपर कार पलट गई। कार के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव खेड़ी दमकन का अनिल अपने चचेरे भाई अजय के साथ किसी काम से गांव बीधल गया था। काम पूरा होने के बाद दोनों पैदल वापस गांव आ रहे थे। जब वे निर्माणाधीन गोहाना-सोनीपत हाईवे पर लाठ-जौली के बीच नहर के पुल के पास पहुंचे तो गोहाना की तरफ से तेज रफ्तार ग्रेंड विटारा आई और अजय को टक्कर मार दी।
कार भी उसके ऊपर पलटी
अजय हाईवे के किनारे गेहूं के खेत में जा गिरा। कार भी उसके ऊपर पलट गई और उसकी मौत हो गई। चालक कार को छोडक़र भाग गया। वह अपने अपने चचेरे भाई को गांव खानपुर कलां स्थित राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनिल की शिकायत पर सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।बाइक की टक्कर से ग्रामीण घायल
वहीं, बड़ौता गांव में बस स्टैंड के निकट दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार इसी गांव का रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
रमेश ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बाइक पर गांव खेड़ी दमकन से अपने गांव आ रहा था। जब गांव के बस स्टैंड पर पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार बाइक आई और उसकी बाइक में टक्कर मार दी। वह बाइक समेत गिर गया और चोट लगने से घायल हो गया। उसकी पत्नी व भाई मौके पर आए और उसे अस्पताल ले गए।