गोहाना के नंबरदार होंगे हाईटेक, एंड्रायड मोबाइल मिले
गोहाना के नंबरदार अब हाईटेक होंगे। सरकार की तरफ से गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ और खरखौदा की एसडीएम शिखा ने बुधवार को उपमंडलीय परिसर स्थित सरल केंद्र में नंबरदारों को फ्री एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध करवाए।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2022 06:41 PM (IST)
जागरण संवाददाता, गोहाना : गोहाना के नंबरदार अब हाईटेक होंगे। सरकार की तरफ से गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ और खरखौदा की एसडीएम शिखा ने बुधवार को उपमंडलीय परिसर स्थित सरल केंद्र में नंबरदारों को फ्री एंड्रायड मोबाइल उपलब्ध करवाए। नंबरदार अब मोबाइलों पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कलेक्टर रेट जान सकेंगे। इसके साथ बाढ़ सहित अन्य प्राकृतिक आपदा की त्वरित सूचना संबंधित विभागों को दे सकेंगे। कानून व्यवस्था, गांव के विकास कार्यो के बारे में जिला प्रशासन को सूचना का आदान-प्रदान कर सकेंगे।
एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि गोहाना तहसील और खानपुर उप तहसील के 393 नंबरदारों को मोबाइल उपलब्ध करवाए गए हैं। वशिष्ठ ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसे सभी लोगों और प्रणालियों को डिजिटल करने का प्रयास कर रही है, जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सरकारी कार्य से जुड़े हैं। नंबरदार भी सरकार के लिए सरकारी कार्य को निपटाने एवं सरकारी सेवाओं को उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में डिजिटलाइजेशन के युग में नंबरदारों को भी तकनीक से जोड़ना जरूरी है। नंबरदार अब आनलाइन काम करेंगे, जिससे राजस्व संबंधित कार्य में और अधिक पारदर्शिता आएगी। राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नंबरदारों की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए मोबाइल देने की घोषणा की थी। उसी घोषणा के अनुरूप मोबाइलों का वितरण किया गया। नंबरदार मोबाइलों से ध्वनि संचार और संदेश भेज सकेंगे। भूमि, फसल खराबे की जीपीएस सुविधा के साथ फोटो लेकर सर्वर पर अपलोड कर सकेंगे। नंबरदारों को 8800 रुपये की कीमत के मोबाइल मुफ्त दिए गए। जो भी नंबरदारों इस कीमत से ज्यादा का मोबाइल लेना चाहते हैं वे निर्धारित कीमत से ऊपर के रुपये अपनी स्वयं की जेब से देकर महंगा मोबाइल ले सकते थे। इसके लिए विभिन्न मोबाइल कंपनियों की मौके पर स्टाल लगवाई गई। इस मौके पर गोहाना के तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार खानपुर अशोक कुमार, कानूनगो धर्मवीर, अनूप कुमार, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।