Move to Jagran APP

कालेजों में दाखिला नहीं मिलने पर भटक रहे विद्यार्थी

राजकीय कालेजों में दाखिला प्रक्रिया बंद हो गई है। कालेजों में आवे

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 10:40 PM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 10:40 PM (IST)
कालेजों में दाखिला नहीं मिलने पर भटक रहे विद्यार्थी
कालेजों में दाखिला नहीं मिलने पर भटक रहे विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, सिरसा : राजकीय कालेजों में दाखिला प्रक्रिया बंद हो गई है। कालेजों में आवेदन करने के बाद भी दाखिला नहीं मिलने पर विद्यार्थी भटक रहे हैं। कालेजों में आकर प्रतिदिन सीटें बढ़ने की उम्मीद को लेकर भी चक्कर लगा रहे हैं। विद्यार्थियों को जब पता चलता है कि इस बार सीटें भी बढ़ने की संभावना नहीं है। ऐसे में निराश होकर घर चले जाते हैं। कालेजों में बीए प्रथम वर्ष के अंदर दाखिला के लिए अधिक आवेदन हुए हैं।जिले के शहर में राजकीय नेशनल कालेज, राजकीय महिला कालेज, राजकीय कन्या कालेज रानियां, आंबेडकर राजकीय कालेज डबवाली, राजकीय कालेज डिग मंडी, राजकीय कालेज गोरीवाला, राजकीय कालेज महिला कालेज कालांवाली, राजकीय मनीराम झोरड़ कालेज ऐलनाबाद हैं। इन कालेजों में 4555 सीटों हैं जबकि इस बार 9804 आवेदन आए हैं।

loksabha election banner

-----

12वीं कक्षा का सौ फीसद रहा है परिणाम

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का सौ फीसद परिणाम रहा। बोर्ड की 12वीं कक्षा में करीब 22 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की थी। इनमें से विभिन्न कालेजों में 9804 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। इनमें से 5249 विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला है।

----

किस कालेज में कितनी सीटें कितने आवेदन

संकाय कुल सीटें आवेदन

राजकीय नेशनल कालेज, सिरसा

बीए 1120 4368

बीकाम 240 476

बीएससी मेडिकल 160 144

बीएससी नान मेडिकल 360 429

बीए सायंकालीन 240 63

बीए अर्थशास्त्र 40 43

--------------

राजकीय महिला कालेज सिरसा

बीए 430 2141

बीकाम 160 256

बीएससी मेडिकल 80 71

बीएससी नान मेडिकल 160 182

--------------

राजकीय मनीराम झोरड़ कालेज खारी सुरेरा

बीए 320 322

बीकाम 120 26

बीएससी नान मेडिकल 80 12

------------

राजकीय महिला कालेज कालांवाली

बीए 160 160

बीकाम 80 30

--------------

आंबेडकर राजकीय कालेज डबवाली

बीए 320 477

बीकाम 80 61

बीएससी नान मेडिकल 25 30

---------

राजकीय कन्या कालेज रानियां

बीए 160 194

बीकाम 80 12

बीएससी नान मेडिकल 80 7

--------------

कालेजों में आवेदन करने वाले बहुत से विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिला है। कालेजों में सीटें बढ़ाने के लिए अभी तक विभाग की तरफ से कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है।

- विवेक गोयल, नोडल अधिकारी, राजकीय नेशनल कालेज, सिरसा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.