Move to Jagran APP

लापरवाही बरतने पर सरपंच को निलंबित, थाना प्रभारी और आईओ को लाइन हाजिर करने केआदेश

जागरण संवाददाता, सिरसा : पंचायत भवन में सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति क

By JagranEdited By: Published: Mon, 03 Sep 2018 10:32 PM (IST)Updated: Mon, 03 Sep 2018 10:32 PM (IST)
लापरवाही बरतने पर सरपंच को निलंबित, थाना प्रभारी और आईओ को लाइन हाजिर करने केआदेश

जागरण संवाददाता, सिरसा :

loksabha election banner

पंचायत भवन में सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक, न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने की। बैठक में 29 शिकायतें रखी गई, जिनमें से 17 शिकायतों का निपटान कर दिया गया। शिकायतों की सुनवाई के दौरान मंत्री बेदी ने गांव रामपुरा बगड़िया के सरपंच मोहर ¨सह को निलंबित किए जाने व पंचायती जमीन से कब्जा हटाने के आदेश दिए साथ ही रानियां क्षेत्र के गांव बाहिया के मामले में रानियां थाना प्रभारी दलेराम व मामले के जांच अधिकारी को लाइन हाजिर करने व मामले की उपपुलिस अधीक्षक से जांच करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त प्रभजोत ¨सह, पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर सहित जिला के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में रानियां गेट निवासी मंटोरी लाल की शिकायत मामले में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए। वनसुधार निवासी उग्रसेन द्वारा दी गई अपने भाई सुरेंद्र की मौत मामले में मंत्री बेदी ने चारों आरोपितों मनीष, अंकुर, जोनी व जय¨सह का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के आदेश दिए। अहमदपुर निवासी काशीराम के पेड़ चोरी की शिकायत मामले की जांच में ग्रीवेंसिस कमेटी के दो सदस्यों और तहसीलदार पर आधारित कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए। सी ब्लॉक निवासी अमित कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सप्ताह भर में गली में पेचवर्क करवाने के आदेश दिए साथ ही कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग जहां कट लगाएगा या तोड़फोड़ करेगा तो उसकी जिम्मेवारी विभाग की होगी। ओढ़ां के आइटीआइ कालेज के विद्यार्थियों की पेयजल संबंधी समस्या का समाधान करने का दावा करते हुए विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पाइप भिजवा दिए हैं, सप्ताह भर में समस्या दूर हो जाएगी। थिराज निवासी जीत ¨सह की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त को पंद्रह दिन में जांच करने को कहा। बनवाला निवासी अनिल कुमार की शिकायत पर विभागीय अधिकारी को आरोपित सरपंच के हस्ताक्षर की फॉरेंसिक लैब से जांच करवाने को कहा। भंभूर निवासी रामभगत की शिकायत की जांच कमेटी बनाकर की जाएगी। हिसार के सालासर इंटरप्राइजेज की शिकायत मामले में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा शिकायतकर्ता को आठ लाख रुपये का चेक दे दिया गया साथ बकाया सामान वापस कर दिया। आलोक सरन द्वारा दी शिकायत का निपटान हो गया तथा इस मामले में मंत्री ने दूसरे पक्ष से भी शिकायत वापस लेने का आग्रह किया। गली चोपड़ा वाली निवासी नरेंद्र द्वारा पीएनबी बैंक के खिलाफ दी शिकायत की जांच पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई। बैठक में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के लेखा सहायक के खिलाफ लेकर आई युवती की शिकायत को निरस्त कर दिया गया। मंत्री बेदी व प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि शिकायतकर्ता का व्यवहार ठीक नहीं है। अगर उन्हें कमेटी पर विश्वास नहीं है तो वे जा सकती है। इसके बाद शिकायतकर्ता आंखें पोंछती हुई और कमेटी की कार्रवाई पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए चली गई। शिकायतकर्ता युवती ने कहा कि इस मामले में सिर्फ नाममात्र की जांच हो रही है। उसके पक्ष में जो 16 कर्मचारी थे, आरोपित अधिकारी ने उन्हें भी अपने पक्ष में कर लिया है। उसने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है परंतु यहां बेटियों की सुनवाई नहीं हो रही है। इस प्रकरण में मंत्री बेदी ने कहा कि बैठक में 29 शिकायतें रखी गई। सभी को ध्यानपूर्वक सुना गया। शिकायतकर्ता युवती का व्यवहार कमेटी के प्रति सही नहीं था। उसने जांच अधिकारी को कुछ बोलने तक नहीं दिया। उन्होंने कहा बेटी है, उसकी समस्या सुनना हमारी जिम्मेवारी है। अगर वो दोबारा बैठक में आएगी तो उसकी सुनवाई होगी। सैनी ने की है ढाई साल की राजनीति

सांसद सैनी के नई पार्टी बनाने पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने ढाई साल की राजनीति की है। ढाई साल बंसीलाल के साथ रहे, ढाई साल चौटाला के, अब ढाई साल भाजपा के साथ रहे। फिर वापस अपने खेमे में लौट आते हैं। लोकतंत्र में कोई भी कुछ भी करे, अधिकार है। उन्होंने कहा कि इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या आगे-आगे देखिये होता है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व राबर्ट वाड्रा के खिलाफ मामला दर्ज होने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजनीतिक बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने विधानसभा के फ्लोर पर कहा था कि सरकार जांच करवाए, अगर दोषी हूं तो कार्रवाई करे। इस मामले को लेकर अशोक खेमका का ट्वीट मैंने पढ़ा नहीं है।

एसवाईएल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एसवाईएल का पानी इसी सरकार में लेकर आएंगे। सिरसा का नहरी पानी कम करने के संबंध में कहा कि सिरसा प्रभारी के तौर पर वे इस मामले को सरकार के समक्ष रखेंगे और सिरसा का पक्ष कमजोर नहीं होने देंगे। बेदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सभी दलों के सर्वमान्य नेता थे तथा उनके नाम पर योजनाएं चले, इसके लिए विपक्ष भी सहमत है, ताकि आने वाली पीढि़यां उनसे प्रभावित हो सकें।

जब डीसी बोले, मुझे मेरे अधिकारियों पर विश्वास

बैठक में भंभूर निवासी रामभगत की शिकायत के दौरान शिकायतकर्ता ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रीतपाल ¨सह पर सही व्यवहार न करने के आरोप लगाए। जिस पर डीडीपीओ ने कहा कि शिकायतकर्ता मंदिर में जाकर यह बात कह दें, वह अभी अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद उपायुक्त प्रभजोत ¨सह ने भी अपने अधिकारी का बचाव करते हुए कहा कि वे अपने अधिकारियों की गारंटी लेते हैं, कि वे किसी से मिस बिहेव नहीं कर सकते। मंत्री कृष्ण बेदी ने भी कहा कि कोई अधिकारी अपने पद से इस्तीफा देने की बात नहीं कह सकता है। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी डीडीपीओ को अच्छा अधिकारी बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.