Move to Jagran APP

कबड्डी मुकाबलों में रहा केसूपुरा का दबदबा

संवाद सहयोगी डबवाली गांव मौजगढ़ स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल उत्सव का मंगल

By JagranEdited By: Published: Tue, 15 Oct 2019 11:31 PM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 06:19 AM (IST)
कबड्डी मुकाबलों में रहा केसूपुरा का दबदबा
कबड्डी मुकाबलों में रहा केसूपुरा का दबदबा

संवाद सहयोगी, डबवाली :

loksabha election banner

गांव मौजगढ़ स्थित सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खेल उत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। जिसमें जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण बैनीवाल ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। बैनीवाल ने कहा कि खेल कभी पढ़ाई में बाधा नहीं बनते हैं। बल्कि पढ़ाई में भी सहायक होते हैं। अच्छा खिलाड़ी अपने जीवन में सभी व्यवसायों से अधिक कमा सकता है। इसके लिए संपूर्ण जुनून की आवश्यकता होती है। बैनीवाल ने खेलों में कोच की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल में नियुक्त कोच एनआइएस डिप्लोमा होल्डर हैं। एनआइएस पटियाला भारत की एकमात्र कोच की ट्रेनिग देने वाली संस्था है। इसलिए गांव मौजगढ़ का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा प्रशिक्षित कोच मिला। उन्होंने कहा कि हर किसी को स्वस्थ रहने के लिए खेलना अवश्य चाहिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य बिहारी लाल वर्मा, एमडी संजय वर्मा, साब राम प्रधान गोशाला मौजगढ़, सुरेंद्र सिंह सांवतखेड़ा, चरणजीत सिंह, महेंद्र सुथार, प्रेम यादव, प्रहलाद झोरड़, रीना मेहता, पूनम कारगवाल, बलराज छाबड़ा मौजूद थे। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके समां बांध दिया। कबड्डी, कुश्ती व खो खो के हुए रोमांचक मुकाबले

कबड्डी (लड़कियां) अंडर-11 में एनपीएस अबूबशहर ने गुरु गोविद स्कूल गंगा को 17-12, अंडर-14 में एसवीएस केसूपुरा ने एनपीएस अबूबशहर को 20-19, अंडर-17 में एसवीएस केसूपुरा ने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटदादू को हराया। खो-खो अंडर-11, 14 तथा 17 तीनों वर्गों में गुरु गोविद स्कूल गंगा विजेता रहा। लंबी कूद में अंडर-11 में अंतिमा गंगा, अंडर-14 में नवनीत ओढ़ां, अंडर-17 में समेस्ता गंगा प्रथम रहे। कुश्ती में प्रियंका मौजगढ़, मीनू मौजगढ़, संदीप गंगा प्रथम रहीं।

खो-खो (लड़कों) के अंडर-11, 17 में गुरु गोविद स्कूल गंगा, अंडर-19 में सर छोटू राम स्कूल मोहम्मदपुरिया विजेता रहे। लंबी कूद में अंडर-11 में अनमोल अलीकां, अंडर-14 में गुरमन ओढ़ां, अंडर-17 में अमन खिलेरी खाजाखेड़ा, अंडर-19 में मुकेश खाजाखेड़ा प्रथम रहे। दौड 100 मी. में रोहित मोहम्मदपुरिया, गुरमन ओढ़ां, पंकज केहरवाला, कबड्डी के अलग-अलग वर्गों में सर छोटू राम स्कूल मोहम्मदपुरिया, एसवीएस केसूपूरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटदादू प्रथम रहे। कुश्ती में गोविद, सलीम, लवप्रीत प्रथम रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.