Move to Jagran APP

हुड्डा के खास भी डा. तंवर के रथ के बने सारथी

जागरण संवाददाता सिरसा कांग्रेस की फुट को दूर रखकर कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर क

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 11:50 PM (IST)Updated: Sun, 21 Apr 2019 06:31 AM (IST)
हुड्डा के खास भी डा. तंवर के रथ के बने सारथी
हुड्डा के खास भी डा. तंवर के रथ के बने सारथी

जागरण संवाददाता, सिरसा: कांग्रेस की फुट को दूर रखकर कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के रोड शो व जनसभा में सब नेता एक साथ दिखे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे से संबंध रखने वाले नेता भी एक ही मंच पर तंवर को जीताने के लिए कार्यकर्ताओं को भावुक करने वाली अपील कर रहे थे। पूर्व में जिन्हें डा. तंवर से दूसरे खेमे में गिने जाने वाले नेता आज एकता की बात पर ही सबसे ज्यादा जोर दे रहे थे। भाजपा पर प्रहार के बाद सबसे ज्यादा जोर एकता पर ही रहा। इन चेहरों में पूर्व मंत्री रणजीत सिंह, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री दुड़ा राम, पूर्व संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, पूर्व मंत्री संपत सिंह, भरत सिंह बैनीवाल, होशियारीलाल शर्मा, जरनैल सिंह, डा. राजकुमार आज नजर आए। कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के साथ नामांकन पत्र भरने के बाद निकाले गये रोड शो में हुड्डा गुट के आला नेता भी नजर आए। नेहरू पार्क में जनसभा में नेताओं ने एक जुट होकर चुनाव लड़ने की बात कहते भी नजर आए। पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह नजर नहीं आए। बताया जाता है कि पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह शनिवार को जयपुर में शादी समारोह में शिरक्त करने गये हुए थे। तीन दिन पहले ही डा. अशोक तंवर व पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह के बीच बैठक हुई और इसके बाद दोनों एक साथ प्रचार के लिए निकल गये।

loksabha election banner

--- एक मंच पर दिखे नेता

शहर में कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर रोड शो निकाला। ट्रक की छत पर बैठे नेताओं ने हाथ जोड़कर वोट देने की अपील करते नजर आए। इससे पहले सुबह दस बजे से दो बजे तक नेहरू पार्क के रामलीला मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए नजर आए। मंच पर बोलने वाले नेता अपने भाषण में मतभेद भुलने की बात कहते नजर आए। मतदाताओं की नब्ज टटोलने में लग नेता कार्यकर्ताओं को बैंक खाते में 15 लाख रुपये नहीं आने व भाजपा नेताओं के वादे झूठे बताते हुए नजर आए। नेताओं ने राष्ट्रीय मुद्दों से लेकर स्थानीय मुद्दे पर जोर लगाया।

यहां उद्योग व अस्पताल की जरूरत: डा. तंवर

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक तंवर ने कहा कि आपने वर्ष 2009 में 28 दिन में चुनाव जीता कर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजा था। मेरे कार्यकाल में 45 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए। सिरसा उद्योग से काफी पिछड़ा हुआ। यहां पर उद्योग, कैंसर अस्पताल व मेडिकल कॉलेज की जरूरत है। भाजपा नेताओं ने केवल झूठे वादे ही किए हैं। अशोक तंवर ने भाजपा पर सेना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एयर सर्जिकल स्?ट्राइक के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया। इस भ्रम की पोल तब खुल गई जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अभी हाल में खुलासा किया कि स्ट्राइक में कोई नहीं मरा।

------

पूर्व मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अब परिणाम का वक्त है। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने बस यात्रा के जरिए जनसंदेश दे दिया है कि कांग्रेस एकजुट है। सोनिया गांधी व राहुल गांधी के स्पष्ट आदेश है कि एकजुट होकर कांग्रेस को जितवाना है। किसी तरह की गलतफहमी पर अब कार्यकर्ता काटा मार दें तो कांग्रेस उम्मीदवार अशोक तंवर की जीत के लिए जुट जाएं।

-----

राज्यसभा के पूर्व सदस्य ईश्वर सिंह ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने सोच-समझकर अशोक तंवर जैसा कंडीडेट सिरसा को दिया है, जिसमें सभी गुण विद्यमान है। ईश्वर सिंह बोले तंवर सुशिक्षित है, क्षमतवान-ऊर्जावान है। मेहनती है। कांग्रेस की विचारधा से जुड़े है।

---

पूर्व मंत्री परमवीर सिंह ने कहा कि आज देश को आगे बढ़ाने के लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की जरूरत है। सब मिलकर लड़े तो जीत कांग्रेस की होगी।

पूर्व मंत्री संपत सिंह ने कहा कि फील्ड में उतरकर काम करने का वक्त है। तंवर सीनियर लीडर है। सिरसा संसदीय क्षेत्र से विजयी होने पर तंवर निश्चित रूप से राहुल गांधी की टीम में मंत्री भी बनेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.