Move to Jagran APP

मंत्री जी, चोरी हुए 6 लाख रुपये के आभूषणों की कीमत पुलिस दिखा रही है 40 हजार

जागरण संवाददाता, भिवानी : मंत्री जी मेरे मकान से शादी समारोह के दौरान चोरी हुए करीब 6 ला

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 May 2018 01:56 AM (IST)Updated: Tue, 22 May 2018 01:56 AM (IST)
मंत्री जी, चोरी हुए 6 लाख रुपये के आभूषणों की कीमत पुलिस दिखा रही है 40 हजार
मंत्री जी, चोरी हुए 6 लाख रुपये के आभूषणों की कीमत पुलिस दिखा रही है 40 हजार

जागरण संवाददाता, भिवानी : मंत्री जी मेरे मकान से शादी समारोह के दौरान चोरी हुए करीब 6 लाख रुपये के जेवरात व एक लाख रुपये की नकद राशि की कीमत महज मुकदमे में 40 हजार दिखा कर पुलिस आंखों में धूल झोंक रही है। सीसीटीवी में चोरी की पहचान होने के बाद पकड़ा गया, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया। एक साल से पुलिस थाने-चौकियों के चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन पुलिस उलटे उसे ही डरा धमका रही है। यह आरोप रेलवे स्टेशन क्षेत्र निवासी महावीर प्रसाद ने कष्ट निवारण कमेटी की बैठक में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा से न्याय की गुहार लगाते हुए लगाए। बैठक में अधिकतर शिकायतें पुलिस विभाग से ही जुड़े मामलों की रही।

loksabha election banner

पंचायत भवन में सोमवार सुबह जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक का आयोजन शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में चोरी से संबंधित विवाद छाये रहे। बैठक में 16 परिवादों की सुनवाई की। जिसमें से सभी विवाद मौके पर ही निपटाए गए। पुलिस ने 7 लाख रुपये की चोरी महज दिखाई 40 हजार की

रेलवे स्टेशन गोपाल होटल के पीछे रहने वाले महावीर प्रसाद ने बैठक में शिक्षा मंत्री के सामने अपनी फरियाद रखते हुए कहा कि उसके मकान में 18 जून 2017 को चोरी हुई थी। शादी समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान एक युवक जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी कर ले गया। बैग में सोने के गले दो हार, एक सोने की चेन, चोर सोने के कड़े व एक लाख रुपये नकद थे। जेवरातों की कीमत 6 लाख रुपये थी, लेकिन पुलिस ने मामले को कमजोर करने के लिए चोरी हुए जेवरातों की कीमत महज 40 हजार रुपये दिखाई है। पुलिस से न्याय की मांग करने पर डराया धमकाया जा रहा है। चोरी कर रहे युवक की पहचान भी हो चुकी है। पुलिस उसे पकड़ कर भी लाई थी, लेकिन उसे जानबूझ छोड़ दिया। मंत्री ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस मामले की जांच खुद एसपी गंगाराम पूनिया द्वारा किए जाने के आदेश दिए।

-----

जांच एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी को सौंप कर झाड़ रहे है पल्ला

चोरी के ही एक अन्य मामले में बाग कोठी गली नंबर 5 निवासी गायत्री देवी ने अपना दर्द सुनाते हुए कहा कि साहब 299 नवंबर 2014 को घर में करीब पचास लाख रुपये की चोरी हुई थी, लेकिन 23 माह से पुलिस थाने चौकियों के चक्कर लगा रही हूं। आपके सामने भी सुनवाई के लिए यह मामला तीसरी बार आया है। हर बार जांच को केवल एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी को सौंपा जा रहा है। मामला ट्रेस आउट नहीं किया जा रहा।

मंत्री रामबिलास शर्मा ने इस मामले में पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति का नार्को टेस्ट करवाए जाने के आदेश दिए।

---

सीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ, फिर भी नहीं हुई गिरफ्तारी

- गांव फरटिया केहर निवासी विक्रम ¨सह ने अपनी शिकायत में कहा कि फर्जी परमिट बनाने का खुलासा होने पर आरटीओ व संबंधित व्यक्ति के खिलाफ 3 अक्टूबर 2017 को शिकायत दी, लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इस मामले की शिकायत 11 दिसंबर 2017 को सीएम दरबार में की तो सीएम के आदेश पर पुलिस ने उसी दिन मामला दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस जान बुझकर गिरफ्तारी लटका रही है। मंत्री ने इस मामले में फरार दो आरोपी को भी जल्द गिरफ्तारी करने के आदेश दिए है।

---

एएसआइ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश

शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने गांव कासनी कलां निवासी एक महिला के साथ मारपीट कर व बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किए जाने के मामले में फरार होने के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। महिला की फरियाद सुनते हुए शिक्षा मंत्री ने प्रशासन व कोर्ट तक को गुमराह कर नौ माह से मलेशिया में रह रहे आरोपित पति नरेंद्र का बचाव करने वाले जांच अधिकारी एएसआइ रमेश कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के आदेश दिए। इसके साथ ही मामले की जांच एसपी द्वारा खुद किए जाने के आदेश दिए। चार गांव की पंचायत ने कहा-मंत्री जी ये कैसी सरकार पीने को नहीं मिल रहा पानी

-गांव अजीतपुरा, ढाणा नरसान, ढाणा लाडनपुर, निमड़दवाली, की पंचायत ने शिक्षा मंत्री को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि तीन साल से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है। पेयजल संकट के मामले की सुनवाई करते हुए शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम के चलते समुचित पेयजल के साथ-साथ मवेशियों के लिए जोहड़ों में पानी का प्रबंध होना चाहिए। नहरी पानी की चोरी रोकने के लिए नियमित रूप से पेट्रो¨लग करने के निर्देश भी दिए। एक माह में कनेक्शन करने के दिए निर्देश

सेक्टर 13 से रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान रामकिशन शर्मा द्वारा नवनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कनेक्शन नहीं किए जाने के मामले की सुनवाई करते हुए शिक्षा मंत्री ने हुडा अधिकारियों को एक महीने के अंदर कनेक्शन करने व खाली प्लाटों में उगी झाड़ियों को शीघ्र काटने के निर्देश दिए। वाह रे प्रशासन! पुरानी शिकायत पर की सुनवाई की अब आई याद

स्कूल के पास से हटाया जाए शराब ठेका

-गौरव हाई स्कूल गोकलपुरा के पास शराब ठेके को हटाए जाने की मांग की गई थी। इस मामले में आबकारी अधिकारियों ने जवाब दिया कि यह पुरानी शिकायत है और फिलहाल यहां पर शराब की दुकान नहीं है।

--

नप अधिकारियों ने कहा पीएफ जमा करवाने के लिए नहीं है बजट

लोहारू नगर पालिका के सेवानिवृत्त लिपिक सत्यनारायण सैनी के भविष्य निधि में रकम जमा करवाए जाने की मांग की थी। अधिकारियों ने कहा कि पालिका की मालिया हालात खराब है। बजट ना होने के कारण नहीं जमा करवा पा रहे पीएफ राशि। शिक्षा मंत्री ने इस मामले में एसडीएम लोहारू को 15 दिन में समाधान करने के निर्देश दिए। दिव्यांग परिवार को न्याय दिलाने में जताई बेबसी

-हालुवास गेट निवासी दिव्यांग कुणाल के पिता किशन लाल शहर के एक निजी स्कूल में उनके दिव्यांग बच्चों की फीस माफ करवाने की फरियाद की थी। उनका कहना था कि वह पति-पत्नी दिव्यांग है और उनके बच्चे भी दिव्यांग है, लेकिन जिस स्कूल में दाखिल करवाया था अब उस स्कूल से 6 हजार रुपये फीस ना दिए जाने पर बच्चों को निकाला जा रहा है। इस मामले में प्रशासन पूरी तरह से बेबस नजर आया और केवल एसडीएम को जांच के आदेश देकर पल्ला झाड़ा गया। ये अधिकारी और प्रतिनिधि रहे उपस्थित

-इस मौके पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ, उपायुक्त अंशज ¨सह,पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, अतिरिक्त उपायुक्त डा. संगीता तेतरवाल, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन ऋषि प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ओला, नगर परिषद चेयरमैन रण¨सह यादव, भाजपा जिला प्रधान नंदराम धानिया, एसडीएम भिवानी सतीश कुमार, नगराधीश महेश कुमार, लोहारू एसडीएम सुरेश कस्वां व तोशाम एसडीएम अनिल नागर, तहसीलदार रामनिवास भांभू, नायब तहसीलदार नरेश कुमार, जिला योजना अधिकारी डा. भागीरथ कौशिक आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.