Rohtak: पैसा कमाने का झांसा देकर भेजा दुबई, युवक को बंधक बनाकर आइडी पर लिया लाखों का लोन

Rohtak दुबई भेजने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक जब दुबई पहुंचा तो उसे वहां पर महीनों बंधक बनाकर रखा गया। वहीं उसके दस्तावेजों पर आरोपितों ने गलत ढंग से लोन लेकर उसके पैसे भी अपने पास रख लिए।