Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक और निर्भया दरिंदों का शिकार, गैंगरेप के बाद सिर कुचला व शरीर में नुकीली चीज डाली

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 06:57 PM (IST)

    रोहतक में एक और बेटी दरिंदों का शिकार हो गई। दरिंदों ने इस युवती का अपहरण कर लिया व उससे गैंगरेप कर उसकी सिर कुचल कर हत्‍या कर दी। उसके शरीर में नुकील ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक और निर्भया दरिंदों का शिकार, गैंगरेप के बाद सिर कुचला व शरीर में नुकीली चीज डाली

    जेएनएन, रोहतक। इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आइएमटी) के खाली प्लॉट में जिस युवती का क्षत-विक्षत शव मिला है, उसका सोनीपत से 9 मई को अपहरण किया गया था। युवती के साथ दरिंदगी होने की बात की फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने दिल्ली में हुए निर्भया कांड और रोहतक में हुए नेपाली युवती हत्याकांड जैसी ही क्रूरता दिखाई है। एक्सपर्ट के अनुसार उसके सिर को या तो भारी पत्थर से या वाहन से कुचला गया है। उसके शरीर में सरिया या कोई अन्य नुकीली वस्तु भी डाली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत शहर थाने के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि युवती का 9 मई को, जहां वह काम करती थी, उस दवा कंपनी के गेट से कार सवार पांच से छह युवकों ने अपहरण किया था। अभियुक्तों की कार कंपनी के सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड है। अनुमान है कि इसके बाद अभियुक्त उसे सुनसान स्थान पर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दी। मुख्य अभियुक्त सोनीपत के कोलपुर गांव के सुमित को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। सुमित के साथ ही उसके एक और साथी से भी पूछताछ की जा रही है।

    रोहतक में विलाप करती दरिंदगी की शिकार युवती की मां।

    सिर की सभी हड्ड़ियां टूटीं,आंतरिक अंग क्षतिग्रस्त

    रोहतक पीजीआइ के फोरेंसिक विभाग के अध्यक्ष व हरियाणा सरकार के मेडिको लीगल एडवाइजर डॉक्टर एसके धत्तरवाल बताया कि उनके सुपरविजन में तीन डॉक्टरों दीपेंद्र जाखड़, डॉक्टर विनोद कुमार और डॉक्टर संदीप के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया।

    यह भी पढ़ें: युवती एक और 'निर्भया' बनने से बची; दो किमी भाग खुद को बचाया, सिर में आए 60 टांके

    बताया जाता है कि युवती के सिर पर कोई वाहन चढ़ाया गया है या भारी पत्थर से कुचला गया है। सिर की सभी हड्डियां टूटी हुई थीं। जबड़ा बाहर निकला हुआ था। कोई नुकीली वस्तु घुसाकर उसके प्राइवेट पाट्र्स भी को क्षतिग्रस्त किया गया है। दुष्कर्म करने वाले तीन से अधिक लोग है। युवती से दुष्कर्म करने से पहले उसे नशीला पदार्थ भी दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को आज सौंपी जाएगी। बिसरा जांच के लिए मधुबन लैब को भेजा गया है।

    रोहतक में युवती के शव की शिनाख्‍त करने के बाद जाते उसके पिता।

    अब सोनीपत पुलिस करेगी जांच

    रोहतक पुलिस का कहना है कि युवती का परिवार सोनीपत के शहर थाने में आने वाले इलाके में रहता है। शहर थाने में ही अपहरण की एफआइआर दर्ज हुई थी। अब वहीं की पुलिस केस की जांच करेगी। अब हत्या की धारा भी लगा दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सलविंदर की दूसरी पत्‍नी बताने वाली महिला के बेटे का होगा डीएनए टेस्‍ट

    मां का आरोप, अभियुक्त ने एक हफ्ते पहले दी थी धमकी

    रोहतक पुलिस की सूचना के बाद शुक्रवार को यहां पहुंची युवती की मां ने आरोप लगाया कि करीब एक साल से कोलपुर गांव का सुमित उसकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। बेटी ने इन्कार कर दिया था। इसके बाद सुमित कई साथियों के साथ एक सप्ताह पूर्व उनके घर पहुंच गया और झगड़ा करने लगा। इस पर उसकी बेटी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। तब सुमित ने उसकी बेटी को धमकी दी थी।

    युवती की मां के मुताबिक उसकी बेटी की एक साल पहले सोनीपत के ही एक गांव के युवक से शादी हुई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही तलाक हो गया था। सुमित पिछले एक साल से उनकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने एक बार भी नहीं पकड़ा।

    यह भी पढ़ें: एसवाइएल पर भिड़ गए कैप्टन और मनोहर, राजनाथ के सामने गरमा-गरमी

    युवती की मां ने बताया कि सुमित की संगत गलत है। उसके दोस्त सुल्फा, गांजा आदि नशीली वस्तुओं का नशा करते हैं। अभियुक्त सुमित शादीशुदा भी है। इसीलिए उसकी बेटी ने उससे शादी से इन्कार कर दिया था। युवती की मां ने बताया कि उसके पति हिमाचल में चप्पल का कारोबार करते हैं। परिवार सोनीपत में रह रहा है। यहां उसकी बेटी और छोटा बेटा उसके साथ रहते हैं।