नो पार्किंग से गाड़ी उठाने को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा, थाने में खड़ी की क्रेन
नो पार्किंग से गाड़ी उठाने को लेकर मंगलवार को दूसरे दिन भी हंगामा हो गया। बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेंद्र फौगाट व क्रेन चालक और उसके साथियों के बीच जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद बार प्रधान ने नगर निगम के ठेकेदार की क्रेन को अपने कब्जे में ले लिया और उसे थाने में ले जाकर खड़ा कर दिया।