Move to Jagran APP

कच्चाबेरी रोड पर एलिवेटेड रोड के साथ ही बनेगा अंडरपास, 15 को होंगे टेंडर

अरुण शर्मा, रोहतक कच्चाबेरी रोड पर बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड के निर्माण की राह खुल ग

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 06:58 PM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 06:58 PM (IST)
कच्चाबेरी रोड पर एलिवेटेड रोड के साथ ही बनेगा अंडरपास, 15 को होंगे टेंडर

अरुण शर्मा, रोहतक

loksabha election banner

कच्चाबेरी रोड पर बहुप्रतीक्षित एलिवेटेड रोड के निर्माण की राह खुल गई है। सब कुछ ठीक रहा तो चार-पांच सप्ताह के अंदर ही एलिवेटेड रोड पर निर्माण कार्य शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग 39.48 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण कराएगा। अच्छी बात यह है कि रेलवे क्रॉ¨सग पर अंडरपास का भी निर्माण होगा। अंडरपास का निर्माण रेलवे को कराना है, इसलिए इसकी लागत अलग होगी। एलिवेटेड रोड पर काम शुरू होने के दो साल के अंदर ही योजना को पूरा करना होगा। 15 नवंबर को एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए टेंडर होंगे। जबकि इसके एक-दो दिन के अंदर ही टेंडर खोले जाएंगे।

एलिवेडेट रोड की होगी 1050 मीटर लंबाई

एलिवेटेड रोड की शुरूआत हिसार रोड स्थित वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के निकट से होगी। हिसार रोड पर निर्मित हो चुके एलिवेटेड रोड से कच्चाबेरी रोड वाले एलिवेटेड को जोड़ा जाएगा। हिसार रोड से कच्चाबेरी रोड स्थित रेलवे क्रॉ¨सग तक कुल 450 मीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। जबकि रेलवे क्रॉ¨सग के फाटक से वैश्य कॉलेज के निकट तक 350 मीटर एलिवेटेड रोड बनेगा। वैश्य कॉलेज के निकट एलिवेटेड रोड उतरेगा। कच्चाबेरी रोड स्थित रेलवे क्रॉ¨सग के निकट से लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ माल गोदाम रोड के पास 250 मीटर दूरी पर एलिवेटेड रोड उतरेगा। खास बात यह होगी कि मौजूदा सड़क का रास्ता भी खुला रहेगा।

क्रॉ¨सग के निकट ही रेलवे की जमीन पर बनेगा अंडरपास

योजना से जुड़े लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन हनुमंत सांगवान कहते हैं कि स्थानीय व्यापारियों की मांग पर रेलवे क्रॉ¨सग पर अंडरपास का निर्माण होगा। अंडरपास श्मशान के निकट वाली मुख्य सड़क के निकट निकलेगा। रेलवे की जमीन पर ही अंडरपास बनेगा। इससे रेलवे क्रॉ¨सग पर वाहनों का आवागमन आसान होगा।

एंटी क्रैश बैरियर भी लगेंगे

एलिवेटेड रोड की ऊंचाई सड़क से 5.50 मीटर होगी। जबकि एलिवेटेड रोड की मुख्य सड़क 7.50 मीटर चौड़ी होगी। एलईडी लाइटें लगाईं जाएंगी। वाहनों की एलिवेटेड रोड पर बैरियर से टकराने की स्थिति में हादसा रोकने के लिए एंटी क्रेश बैरियर भी लगाए जाएंगे। जिससे वाहन बैरियर से टकराने पर नीचे नहीं गिरेंगे।

टेंडर के बाद डिजाइन होगा फाइनल

पहले एलिवेटेड रोड का ही प्रस्ताव था। मौजूदा सड़क पर खंबे खड़े किए जाने थे और ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण होना था। अब योजना में अंडरपास को भी शामिल किया गया है। इसलिए डिजाइन में बदलाव किया गया है। टेंडर खुलने के बाद ही फाइनल डिजाइन तैयार होगा, उसी हिसाब से काम होगा।

-----------------------

कच्चाबेरी रोड के लिए 15 नवंबर को टेंडर मांगे हैं। टेंडर में कितनी एजेंसी जाएंगी, उसी हिसाब से टेंडर खोलने की तारीख तय करेंगे। यदि सब सही हुआ तो कुछ दिनों के अंदर ही निर्माण कार्य शुरू कराएंगे।

अर¨वद कुमार, एसई, लोक निर्माण विभाग

--

कच्चाबेरी रोड पर ऐसे निर्मित होगा एलिवेटेड रोड

प्रोजेक्ट : कच्चाबेरी रोड एलिवेडेट

कुल लागत : 39.48 करोड़ रुपये

कार्य को पूरा कराने का समय : दो साल

टेंडर होंगे : 15 नवंबर

टेंडर खुलेंगे : 16 या 17 नवंबर

कुल लंबाई : 1050 मीटर

एलिवेटेड रोड की चौड़ाई : 7.50 मीटर

एलिवेटेड रोड की ऊंचाई : 5.50 मीटर

एंटी क्रेश बेरियर : आधा-आधा मीटर दोनों तरफ

-- यह है शहर में यातायात की स्थिति :::

मार्ग : यात्री : वाहनों का आवागमन

कच्चाबेरी रोड : 5337 : 10293

एचएसआइआइडीसी के निकट रेलवे क्रॉ¨सग : 4665 : 6639

रेलवे क्रॉ¨सग जेपी कॉलोनी : 4105 : 6798

बजरंग भवन : 64611 : 52394

विकास नगर के निकट रेलवे क्रॉ¨सग : 38582 : 35482

चाणक्यपुरी आउटर सिटी रोड : 28258 : 33235

मॉडल स्कूल आउटर बाइपास : 4905 : 8211

हिसार बाइपास चौक : 15092 : 25024

हिसार रोड ओवरब्रिज : 22887 : 24057

भिवानी रोड का ओवरब्रिज : 22591 : 26709

काठमंडी ओवरब्रिज : 13651 : 15642

सरकुलर रोड डबल फाटक : 22189 : 23454

कन्हेंली रोड ओवरब्रिज : 7250 : 13921

खरावड़ के निकट रोहतक सिटी बाइपास : 1327 : 2622


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.