Move to Jagran APP

शौर्य यात्रा निकालकर जाबांज सैनिकों को दी सलामी

जागरण संवाददाता रोहतक पुलवामा हमले का बदला लेने वाली भारतीय वायु सेना के अदम्य साहस को रो

By JagranEdited By: Published: Wed, 27 Feb 2019 08:17 PM (IST)Updated: Wed, 27 Feb 2019 08:17 PM (IST)
शौर्य यात्रा निकालकर जाबांज सैनिकों को दी सलामी
शौर्य यात्रा निकालकर जाबांज सैनिकों को दी सलामी

जागरण संवाददाता, रोहतक : पुलवामा हमले का बदला लेने वाली भारतीय वायु सेना के अदम्य साहस को रोहतकवासियों ने सलाम किया। दैनिक जागरण की तरफ से मानसरोवर पार्क से डी-पार्क स्थित बापू पार्क तक शौर्य यात्रा निकाली गई। बापू पार्क में पहुंचकर सेना के साहस को सलाम किया। वहीं, पाकिस्तान की धरती से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ भी लोगों में गुस्सा दिखा। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, देश के वीर शहीदों की जय के जयकारों की गूंज रही। हर किसी ने सेना की तरफ से लिए गए बदले पर खुशी जाहिर की। यह भी कहा कि सेना के साथ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है। कार्यक्रम में आइसी कालेज की एनएसएस, खेल, रेडक्रॉस और फिजिकल एजुकेशन विभाग की छात्राएं भी शामिल रहीं। इस दौरान यह रहे मौजूद

loksabha election banner

शौर्य यात्रा में महंत बाबा कर्णपुरी, भाजपा के वार्ड-17 के पार्षद राजकमल सहगल राजू, मदवि के प्रोफेसर कुलताज सिंह, आइसी कॉलेज के प्रोफेसर बसंत, प्रो. प्रदीप, नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान संजय बिड़लान, महासचिव श्रवण बोहत, आवाज एक अभियान के ब्लॉक संयोजक जसबीर, परिवेदना समिति के सदस्य सुरेंद्र काले, बाबा सुखशाह, गजराज गुर्जर, रवि चड्ढा, रम्मी उप्पल, संजय रोहिल्ला, विक्की चड्ढा, मुन्नू चावरिया, वीरेंद्र गुर्जर, सुरेंद्र, पिचू, सुरेंद्र सिधु, महेंद्र बागड़ी, सूरज रसवंत, एडवोकेटरमेश खुराना, कैप्टन कमलेश चहल, परमजीत पम्मी, रितेश मिनोचा, प्रवेश कुमार, आइसो के प्रदेश अध्यक्ष रामबीर बडाला, परविदर सोलंकी, ऋषभ यादव, यशवीर राठी, राजेश बूरा, मंजीत सिहाग, नीरज सैनी, सिकंदर बिडला, लक्की आहूजा, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे। देश की सेना पर हमें नाज..

सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हैं। सैनिकों की शहादत जाया नहीं जाएगी। हमारे जाबांज सैनिकों ने दिखा दिया कि आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। सेना के साथ समूचा देश एकजुट होकर खड़ा है।

राजकमल सहगल राजू, भाजपा पार्षद, वार्ड-17 पाकिस्तान को उसी की धरती पर सबक सिखाकर सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। सेना के साथ समूचा देश खड़ा है। सेना के पराक्रम को सलामी। आतंक का जड़ से सफाया करने की हिम्मत हमारी सेना में है।

प्रोफेसर कुलताज सिंह, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय देश के अंदर हम सिर्फ सेना के कारण सुरक्षित हैं। सेना ने दुनिया को दिखा दिया है कि हम आतंक के खात्मे के लिए दुश्मन को सबक सिखाना जानते हैं। सेना के साहसी कदम को सलाम।

प्रो. बसंत, शारीरिक शिक्षा विभाग, आइसी कालेज देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए हमारे सैनिक खुद की जान की परवाह नहीं करते हैं। अपनी जान खतरे में डालकर पाकिस्तान को उसी की धरती पर जबरदस्त तरीके से सबक सिखाया।

बाबा कर्णपुरी, महंत, बालकपुरी डेरा

--

देश की तरफ गलत नीयत से देखने वालों का हश्र क्या होगा, यह पाकिस्तान को समझना चाहिए। पाकिस्तान बार-बार मार खाने के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। सेना ने एक बार फिर से समझाने का कार्य किया है कि पाकिस्तान नहीं सुधरा तो इससे बुरा हश्र होगा।

संजय बिड़लान, प्रधान, नगर पालिका कर्मचारी संघ, नगर निगम रोहतक इकाई

--

पाकिस्तान ने भारतीय सेना के काफिले पर धोखे से हमला करके जता दिया है कि वह आतंकवाद का साथ दे रहा है। पाकिस्तान नहीं सुधरा तो उसका अंत निकट है। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले करके अपनी बहादुरी व वीरता का परिचय दिया है। भारत की सेना पर हमें गर्व है।

सुलभ गुगनानी, प्रदेश अध्यक्ष, शहीद भगत सिंह युवा ब्रिगेड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.