Move to Jagran APP

प्रदेश की जनस्वास्थ्य अभियान टीम रख रही लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल

रतन चंदेल रोहतक एक स्वास्थ्य टीम ऐसी जो मरीजों के लिए निशुल्क ओपीडी लगाने में जुटी है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Aug 2020 01:28 AM (IST)Updated: Sat, 15 Aug 2020 06:15 AM (IST)
प्रदेश की जनस्वास्थ्य अभियान टीम रख रही लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल
प्रदेश की जनस्वास्थ्य अभियान टीम रख रही लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल

रतन चंदेल, रोहतक

loksabha election banner

एक स्वास्थ्य टीम ऐसी जो मरीजों के लिए निशुल्क ओपीडी लगाने में जुटी है। शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी निश्शुल्क ओपीडी चलाकर लोगों की सेहत का ख्याल रख रही है। निश्शुल्क ओपीडी का संचालन जनस्वास्थ्य अभियान हरियाणा की टीम कर रही हैं। यह टीम ओपीडी में अब तक साढ़े चार हजार से भी अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर चुकी है। टीम की ओर से जिला के हुमायुंपुर गांव में शुरू की थी ओपीडी, अब किशनपुरा की चौपाल में भी फ्री ओपीडी लगाते हैं। ओपीडी के दौरान आठ चिकिठसकों की टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उनको दवा भी निश्शुल्क वितरित करती है। इस टीम के संयोजक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आरएस धनखड़ हैं। जबकि अन्य चिकित्सक भी इसमें विशेष भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि कोरोना महामारी में ओपीडी इन दिनों बंद है, लेकिन मरीजों को फोन पर ही परामर्श दिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर डाक्टर खुद ही मरीज के पास भी पहुंच जाते हैं। जांच का आंकड़ा

2015 में 486

2016 में 533

2017 में 842

2018 में 1065

2019 में 1261

2020 में 350 मरीजों की जांच कर दवा दी। (लॉकडाउन से पहले तक ) इन स्थानों पर लगाए हैं शिविर

जनस्वास्थ्य अभियान हरियाणा की टीम की ओर से अब तक अनेक शिविर भी लगाए जा चुके हैं। टीम के सदस्यों का कहना है कि डीघल, कंहेली, बोहर, मकड़ोली, खरक जाटान, समचाना, कलानौर, भिवानी चुंगी रोहतक, सुनारिया चौक और दनोदा (नरवाना) में शिविर भी लगाए जा चुके हैं। टीम में ये हैं शामिल

टीम के संयोजक डा. आरएस धनखड हैं जबकि विशेष सहयोगियों में अक्षय कुमार, रजनी मेहरा, मधु मेहरा हैं। वहीं सहयोगी चिकित्सकों में डा. आरएस दहिया, डा. पूनम, डा. रितु, डा. एसपी चुघ, डा. सुभाष, डा. बलराम कादयान और डा. आजाद सिवाच शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.