Move to Jagran APP

मीरपुर विवि रेवाड़ी ने सीडीएलयू सिरसा को हराया

रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चल रही उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Oct 2018 08:56 PM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 08:56 PM (IST)
मीरपुर विवि रेवाड़ी ने सीडीएलयू सिरसा को हराया

जागरण संवाददाता, रोहतक :

loksabha election banner

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में चल रही उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय बैड¨मटन पुरूष वर्ग प्रतियोगिता में सोमवार को रोचक मुकाबले देखने को मिलें। आइजी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा को 3-0 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे दिन दो दर्जन से अधिक मुकाबले हुए, जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया।

एमडीयू के खेल निदेशक डा. देवेंद्र ¨सह ढुल ने बताया कि सीएसजेएम विवि कानपुर ने यूटी विवि देहरादून को 3-0, एसएचयूएकटीएस विवि इलाहबाद ने दून विवि देहरादून को 3-0, यूनिवर्सिटी आफ जम्मू ने टीएमयू विवि मुरादाबाद को 3-0, लखनऊ विवि लखनऊ ने पीएयू लुधियाना को 3-0, एमिटि विवि नोएडा ने एलपीयू फगवाड़ा 3-0, एमटीपीआर विवि बरेली ने इलाहाबाद विवि को 3-2, हिमाचल प्रदेश विवि शिमला ने एएस विवि इलाहाबाद को 3-0 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। एमडीयू के डा. मंगलसेन जिम्नेजियम हॉल में चार कोर्ट पर मुकाबले खेले गए। तीसरे चरण के मैच एमिटि विवि हरियाणा ने सीआरएस विवि जींद को 3-0, जीजीएसआइपी विवि दिल्ली ने आइकेटीपीटी विवि कपूरथला को 3-2, एमआरएसपीटी विवि भठिंडा ने सीयू भठिंडा पर वॉकओवर मिला। इसी तरह डा. राममनोहर लोहिया विवि फैजाबाद ने डीसीआरयूएसटी विवि मुरथल को 3-0, जीबी विवि नोएडा ने जीजेयू हिसार को 3-2, क्लस्टरर विवि जम्मू ने चंडीगढ़ विवि मोहाली को 3-0, चिटकारा विवि पंजाब को जीके विवि हरिद्वार को 3-0 व कुरूक्षेत्र विवि कुरूक्षेत्र ने कश्मीर विश्वविद्यालय को 3-0 के अंतर से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में डा. देवेंद्र ¨सह ढुल, डा. राजेंद्र गर्ग, डा. कपिल शर्मा, डा. मंजू, अनिल सांगवान, विजय कुमार, सुरेंद्र राठी ने निर्णायक मंडल में शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.