Move to Jagran APP

मंगलसूत्र और हेयर पिन तक उतरवाई, दवा भी साथ नहीं ले जा सके परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट : लेवल-3)शनिवार को कड़

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Jan 2019 08:01 AM (IST)Updated: Sun, 06 Jan 2019 08:01 AM (IST)
मंगलसूत्र और हेयर पिन तक उतरवाई, दवा भी साथ नहीं ले जा सके परीक्षार्थी
मंगलसूत्र और हेयर पिन तक उतरवाई, दवा भी साथ नहीं ले जा सके परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, रोहतक : हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट : लेवल-3)शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षार्थियों के मंगलसूत्र और हेयर पिन से लेकर दवा तक बाहर ही रखवा दी गई। कई परीक्षार्थी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे, जिस कारण उन्हें परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। 18 केंद्रों पर सायंकालीन सत्र में हुई इस परीक्षा में 4716 परीक्षार्थी पहुंचे, जबकि 690 अनुपस्थित रहे। एचटेट के लिए 5406 ने आवेदन किया था।

loksabha election banner

बीती कई परीक्षाओं में नकल होने के कारण शिक्षा बोर्ड ने रोहतक को संवेदनशील माना था। इसके तहत यहां पुलिस के साये में परीक्षा हुई। केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व पुलिस ने परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली। परीक्षा का समय दोपहर बाद 3 से शाम 5:30 बजे रहा, जबकि परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश का समय दो बजे तक रहा। शाम करीब 5:30 बजे ही परीक्षा केंद्रों के गेट के आसपास परिजन पहुंच गए। करीब पौने छह बजे जब परीक्षार्थी केंदों से बाहर निकले तो कुछ समय तक केंद्र के बाहर जाम की स्थित बन गई।

उधर, परीक्षा के बाद शहर में नया बस स्टैंड के बाहर भी जाम की स्थिति रही। वहीं बसों में कई लोगों को पैर रखने की भी जगह नहीं मिली, जिस कारण उन्हें लटककर सफर करना पड़ा। रोहतक में हिसार, सोनीपत, भिवानी व चरखी दादरी आदि जिलों के परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाए गए। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को कलेक्शन सेंटर भेज दिया गया, जहां से उन्हें भिवानी बोर्ड भेजा जाएगा। समय से पहले हुए कतारबद्ध

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने केंद्र पर परीक्षार्थी 12.40 बजे ही पहुंच गए और कतारों में खड़े होने लगे थे। सीआर मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र में कई परीक्षा दो बजे के बाद पहुंचे। इस कारण उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। हेयर पिन, दवाईयां निकलवाई :

हेयर पिन, पेन, पेंसिल, चूड़ियां, कड़े, हेयर रबड़, दवाइयां भी तलाशी के दौरान निकलवाई गई। वहीं एक महिला परीक्षार्थी के साथ कोई नहीं था तो उसने पर्स और चूड़ियां गेट के बाहर ही खुले में रख दी। वहीं कई अन्य महिलाओं ने अपने आभूषण उतारकर अपने परिजनों को दे दिए। परिजनों ने संभाले बच्चे

एचटेट की परीक्षा देने के लिए कुछ महिला परीक्षार्थियों अपने छोटे बच्चों को लेकर पहुंची थीं। परीक्षा शुरू होने से पहले ही उन्होंने बच्चों को दूध पिलाया और उसके बाद पति व अन्य परिजनों को सौंपकर परीक्षा केंद्र में चली गई। कई परिजन बच्चों को बोतल से दूध पिलाते भी नजर आए। आज दो सत्रों में होगी परीक्षा

रविवार सुबह 10 बजे लेवल-2 और दोपहर बाद 3 बजे लेवल-1 की परीक्षा होगी। इनमें 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अधिकारियों ने खास निर्देश दिए हैं। रोहतक में 18 केंद्रों पर हुई परीक्षा

वैश्य महिला महाविद्यालय झज्जर रोड, छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, एमआर डीएवी कालेज आफ एजुकेशन सोनीपत रोड, माडल स्कूल सेक्टर-4, राजकीय महाविद्यालय (महिला) सिविल रोड, सतप्रिया ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन जींद रोड, पठानिया पब्लिक स्कूल गोहाना रोड, पठानिया पब्लिक स्कूल गोहाना रोड, एमडीएन पब्लिक स्कूल नजदीक बस स्टैंड, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल एमडीयू, श्री बाबा मस्तनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिविल रोड, छोटू राम मैमोरियल पब्लिक स्कूल दिल्ली रोड, इंटरनेशनल भारती स्कूल गोहाना रोड, शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना रोड, विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल काठमंडी, शिक्षा भारती विद्यालय जगदीश कालोनी राम नगर, बाबा बंदा बहादुर (सीनियर सेकेंडरी) पब्लिक स्कूल जींद रोड सुंदरपुर, वैश्य कालेज आफ इंजीनिय¨रग रेलवे स्टेशन और शमशेर बहादुर सक्सेना कालेज आफ ला मकड़ौली कलां में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.