Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीयू में गुलाम कश्मीर के नागरिकों के मानवाधिकार विषय पर व्याख्यान कल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 09 Dec 2021 12:16 AM (IST)

    महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ सोशल एंड इकोनामिक चेंज और सेंटर फार लद्दाख एंड जम्मू कश्मीर स्टडीज हरियाणा की ओर से 10 दिसंबर को कंर्सन आफ ह्यूमैन राइट्स फार पीपल आफ पाक आक्यपाइड जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख यूटी विषय विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

    Hero Image
    एमडीयू में गुलाम कश्मीर के नागरिकों के मानवाधिकार विषय पर व्याख्यान कल

    रोहतक,(विज्ञप्ति) : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ सोशल एंड इकोनामिक चेंज और सेंटर फार लद्दाख एंड जम्मू कश्मीर स्टडीज, हरियाणा की ओर से 10 दिसंबर को कंर्सन आफ ह्यूमैन राइट्स फार पीपल आफ पाक आक्यपाइड जम्मू कश्मीर एंड लद्दाख यूटी विषय विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ सोशल एंड इकोनामिक चेंज के निदेशक प्रो. इंद्रजीत ने बताया कि पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जस्टीस जसबीर सिंह बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान देंगे। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। सेंटर फार लद्दाख एंड जम्मू कश्मीर स्टडीज, हरियाणा के सचिव डा. विवेक बाल्याण ने बताया कि स्वराज सदन में सुबह 11 बजे से व्याख्यान शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपने पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत, अटूट इरादा जरूरी

    रोहतक, (विज्ञप्ति): जीवन में सपनों को प्राप्त करने के लिए जज्बे और प्रतिबद्धता का होना जरूरी है। क्वांटास एयरलाइंस, आस्ट्रेलिया के आपरेशन मैनेजर दीदार सिंह ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के इंस्टीट्यूट आफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आइएचटीएम) की ओर से आयोजित विस्तार व्याख्यान कार्यक्रम में विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए कही। अतिथि वक्ता दीदार सिंह ने कहा कि जीवन का सपना पूरा करने के लिए मजबूत इरादा रखें। सपने केवल सोचने से पूरे नहीं होते, उसके लिए कड़ी मेहनत, लगन और अटूट इरादा होना चाहिए। उन्होंने एयर डेक्कन, पैरामाउंड एयरवेज, किगफिशर एयरलाइन्स और वर्तमान में क्वांटास एयरलाइन्स के कार्यानुभव से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस मौके पर आइएचटीएम निदेशक डा. संदीप मलिक, डा. गुंजन मलिक, डा. ज्योति, डा. शिल्पी, नितेश, नवनीत, हिमांशी, नीरज आदि मौजूद रहे।