Move to Jagran APP

Rohtak News: इनेलो महासचिव अभय चौटाला छह अप्रैल को कर सकते बचे प्रत्याशियों की घोषणा, चुनाव परिणाम को लेकर कही ये बात

INLD in Haryana इनेलो छह अप्रैल को दिल्ली के किसान घाट पर चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर अपने बचे हुए लोकसभा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती है। इनेलो के प्रधान महासचिव और विधायक अभय सिंह चौटाला ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनेलो प्रदेश में सरकार बनाएगी। ये जनता के विकास और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही संभव होगा।

By Omparkash Vashisht Edited By: Deepak Saxena Published: Tue, 02 Apr 2024 09:45 PM (IST)Updated: Tue, 02 Apr 2024 09:45 PM (IST)
इनेलो महासचिव अभय चौटाला छह अप्रैल को कर सकते बचे प्रत्याशियों की घोषणा (फाइल फोटो)।

जागरण संवाददाता, रोहतक। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि छह अप्रैल को दिल्ली के किसान घाट पर चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इसी दिन संभव हुआ तो शेष लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता सशक्त और मजबूत हैं। जनता के विकास और कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही इनेलो प्रदेश में सरकार बनाएगी।

loksabha election banner

बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन नहीं ठगबंधन था- रामपाल माजरा

इनेलो के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा कि प्रदेश में साढे़ चार साल तक भाजपा-जजपा का गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन था और जजपा व भाजपा ने प्रदेश में जमकर लूट मचाई है। जजपा से फिर इनेलो के हुए आजाद सिंह अत्री गौड शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधान एवं ब्राहमण शक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद सिंह अत्री ने जननायक जनता पार्टी को छोड़कर इनेलो की सदस्यता हासिल कर ली है। अभय सिंह चौटाला ने अपने हाथों से इनेलो का पटका पहनाया।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: अभय चौटाला के सामने उठी नफे सिंह राठी के परिवार को टिकट देने की मांग, फिर कही ये बात

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर डॉ. नफे सिंह लाहली, बलवंत मायना, पूर्व विधायक नरेश प्रधान, कैप्टन इन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह ढुल, कृष्ण कौशिक, विनोद अहलावत, ताजवीर शिमली, जय सिंह, वेद सिंह भैराण, राकेश सहगल, अमरजीत नीटू, करतार काहनी, यादाराम सरपंच, हैप्पी भालौठ, सतीश नांदल रिठाल, शीला खरैटी, सुनीता नांदल, सरोज, सुशीला राणा, कृष्णा दलाल सहितन्भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  Haryana News: खिलाड़ियों के लिए छह विभागों में निकली भर्तियां, भरे जाएंगे 447 पद; इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.