Move to Jagran APP

भाजपा के चक्रव्यूह में फंसे उछल-कूद मचाने वाले पार्षद, पर्यवेक्षक के हाथों से ऐन मौके पर पर्चियों के माध्यम से खुलेगी किस्मत

सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए भाजपा के बुने हुए चक्रव्यूह में पार्षद फंस गए हैं। सोमवार को भाजपा के पार्षदों की नब्ज टटोलने के लिए पर्यवेक्षक पहुंचे।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 09:55 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 09:55 AM (IST)
भाजपा के चक्रव्यूह में फंसे उछल-कूद मचाने वाले पार्षद, पर्यवेक्षक के हाथों से ऐन मौके पर पर्चियों के माध्यम से खुलेगी किस्मत
भाजपा के चक्रव्यूह में फंसे उछल-कूद मचाने वाले पार्षद, पर्यवेक्षक के हाथों से ऐन मौके पर पर्चियों के माध्यम से खुलेगी किस्मत

जागरण संवाददाता, रोहतक : सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए भाजपा के बुने हुए चक्रव्यूह में पार्षद फंस गए हैं। सोमवार को भाजपा के पार्षदों की नब्ज टटोलने के लिए पर्यवेक्षक पहुंचे। पर्यवेक्षक के समक्ष दावेदारी करने से पहले पार्षदों को एक प्रपत्र भरना था। उसमें दो सवाल थे। पहला सवाल था कि किस पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं। यदि चुनाव लड़ना चाहते हैं तो किसी एक पद का विकल्प भरें। यदि संगठन पर फैसला छोड़ना चाहते हैं तो हां या फिर ना में अपना जवाब लिखें। बस संगठन के ऊपर फैसला छोड़ने का मामला पार्षदों के दिमाग में खटक गया। तमाम पार्षदों ने दावेदारी के बजाय संगठन पर ही फैसला छोड़ दिया। अब दो दिसंबर को पार्टी कार्यालय पर सुबह नौ बजे पर्यवेक्षक ने सभी पार्षदों को बुलाया है। चुनाव से चंद मिनट पहले ही दोनों ही पदों पर किन पार्षदों की लॉटरी निकलेगी इसे लेकर पर्यवेक्षक पार्षदों को पर्चियां थमाएंगे। फिलहाल भाजपा के सभी 20 पार्षदों ने दावेदारी में आ गए हैं।

loksabha election banner

एक-एक पार्षद से पूछे सवाल, किसी को पांच मिनट तो किसी ने 20 मिनट लगाए

पर्यवेक्षक एवं पानीपत ग्रामीण के विधायक महीपाल ढांडा शाम तीन बजे रोहतक पहुंच गए। मेयर मनमोहन गोयल, जिलाध्यक्ष अजय बंसल और भाजपा के 20 में से 19 पार्षदों की मौजूदगी में बैठक हुई। संगठन की स्पष्ट सोच बता दी कि चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा। कोई भी पार्षद दावेदारी कर सकता है। इसके बाद करीब दो घंटे तक एक-एक पार्षद को बुलाकर दावेदारी के कारणों को पूछा। पार्षदों ने अपना पक्ष रखा। बताया गया है कि तमाम पार्षदों ने संगठन के ऊपर फैसला छोड़ दिया है।

सुबह 11 बजे चुनाव, दो घंटे पहले पर्यवेक्षक के समक्ष पार्षदों की परेड

जिला विकास भवन के सभागार में दो दिसंबर, बुधवार को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव होगा। सुबह 11 बजे चुनाव होगा। हालांकि चुनाव से ठीक दो बजे चाय और नाश्ते पर सभी पार्षदों को बुलाया है। पार्षदों को पता है कि चाय का बहाना है। असल वजह तो पार्षदों की नाराजगी और बगावत को भांपते हुए परेड होगी। चुनाव से चंद मिनट पहले या फिर चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही पार्षदों को पर्चियां थमाने का काम होगा, इससे पार्षद मनमानी नहीं कर पाएंगे।

ज्यादातर ने संगठन पर छोड़ा फैसला

भाजपा के सूत्रों का कहना है कि संगठन ने पार्षदों के मन की बात पूछी। चुनाव लड़ने की वजह के जवाब भी पार्षदों ने दिए। हालांकि तमाम पार्षदों ने दावेदारी के बजाय संगठन की तरफ से जो भी फैसला होगा, इसे स्वीकार करेंगे। इसके दो फायदे हो गए। एक तो विरोध कम होगा, दूसरा चुनाव लड़ने के दावेदारों पर सीधी नजर रहेगी।

बैलेट पेपर से होगा चुनाव, मेयर सहित कुल 23 मतदाता होंगे

बैलेट पेपर से चुनाव होगा। मंडल आयुक्त की निगरानी में चुनाव होगा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के अलावा चुनाव अधिकारी की तैनाती हो चुकी है। चुनाव के दौरान सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। एक पार्षद प्रस्तावक होगा, इसी तरह डिप्टी मेयर पद के लिए प्रक्रिया होगी। सभी 22 पार्षदों के अलावा मेयर भी मत का उपयोग कर सकेंगे। वहीं, किसी भी विवाद की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। फिलहाल दोनों ही सीट भाजपा के पाले में जाना लगभग तय है।

डिपल खुद आईं, संतोष को जिलाध्यक्ष ने किया फोन

नगर निगम में कुल 22 पार्षद हैं। भाजपा के 20 में 19 पार्षद मौजूद रहे। वार्ड-22 की पार्षद संतोष बैठक में नहीं पहुंचे। जिलाध्यक्ष अजय बंसल ने फोन किया तो पार्षद ने बताया कि वह कहीं बाहर हैं। चुनाव वाले दिन उपस्थिति रहेंगी। वहीं, वार्ड-16 की पार्षद डिपल जैन ने दावेदारी के बजाय संगठन पर फैसला छोड़ दिया है। पार्षद पूनम किलोई के पति सूरजमल किलोई और वार्ड-19 की पार्षद मुक्ता नागपाल के प्रतिनिधि दीपक नागपाल बैठक में पहुंचे। पार्षदों में वार्ड-1 से कृष्ण सेहरावत, वार्ड-2 से सुमन सैनी, वार्ड-3 से तिलकराज चौहान, वार्ड-4 से धर्मेंद्र गुलिया पप्पन, वार्ड-5 से गीता, वार्ड-6 से सुरेश किराड़, वार्ड-8 से सुनील कुमार, वार्ड-9 से जयभगवान ठेकेदार, वार्ड-10 से राहुल देशवाल, वार्ड-12 से मंजू हुड्डा के प्रतिनिधि बिजेंद्र हुड्डा, वार्ड-13 की पार्षद कंचन खुराना के प्रतिनिधि अशोक खुराना, वार्ड-14 से राधेश्याम ढल, वार्ड-17 से राजू सहगल, वार्ड-18 से दीपिका नारा के प्रतिनिधि एडवोकेट प्रदीप नारा, वार्ड-21 के पार्षद अनिल भी मौजूद रहे। वर्जन

पार्षदों के मन की बात पर्यवेक्षक ने सुनी। अब पर्यवेक्षक ही तय करेंगे कि किसे मौका मिलेगा।

मनमोहन गोयल, मेयर, नगर निगम

--

हमने भाजपा के सभी 20 पार्षदों से बातचीत की। सभी की हमने दावेदारी स्वीकार कर ली है। संगठन को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया है। मंगलवार या फिर बुधवार को प्रत्याशियों के नाम घोषित कर देंगे। मैं चुनाव वाले दिन रोहतक में ही रहूंगा।

महीपाल ढांडा, पर्यवेक्षक एवं पानीपत ग्रामीण विधायक

--

अब जो भी संगठन निर्णय लेगा उसे स्वीकार करेंगे। हमने तो यही कहा है।

अशोक खुराना, वार्ड-13 की पार्षद कंचन के प्रतिनिधि

--

मैंने लिखित में दे दिया है कि सीनियर डिप्टी मेयर पद की दावेदारी में हूं, लेकिन जो भी संगठन निर्णय लेगा उसे सहर्ष स्वीकार करेंगे।

राजू सहगल, पार्षद, वार्ड-17

--

मैंने दावेदारी के बजाय संगठन को तवज्जो दी है। मैं 35 साल से पार्टी का सच्चा सिपाही हूं, यहां पद मांगे नहीं जाते, हमारे यहां पद दिए जाते हैं।

राधेश्याम ढल, पार्षद, वार्ड-14

--

मुझे विश्वास है कि संगठन जो भी फैसला लेगा वह बेहतर होगा, इसलिए दावेदारी के बजाय संगठन के ऊपर मैंने छोड़ दिया है।

डिपल जैन, पार्षद, वार्ड-16

--

मैंने सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए दावेदारी की है।

जयभगवान, पार्षद

--

भाजपा बगावत से डरी हुई है। यदि दम थी तो पार्षदों के नामों का एलान पहले ही करना चाहिए था। हम चाहते हैं कि चुनाव की वीडियोग्राफी हो। यदि ऐसा नहीं हुआ तो विरोध जताएंगे। भाजपा चुनाव में गड़बड़ी करा सकती है।

कदम सिंह अहलावत, कांग्रेस पार्षद, वार्ड-11


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.