Move to Jagran APP

हंगामेदार रही निगम सदन की बैठक में पावरफुल हुए पार्षद

रोहतक नगर निगम सदन की दूसरी बैठक करीब चार घंटे चली। चार मौके ऐस

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 05:00 AM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 05:00 AM (IST)
हंगामेदार रही निगम सदन की बैठक में पावरफुल हुए पार्षद

जागरण संवाददाता, रोहतक : नगर निगम सदन की दूसरी बैठक करीब चार घंटे चली। चार मौके ऐसे आए जब पार्षदों ने ठेकेदार के दबंग रवैये पर जबरदस्त हंगामा किया। अफसरों को भी घेरा। सदन में वार्ड-11 के पार्षद कदम सिंह अहलावत ने मामला रखा कि सड़कों का निर्माण हो या फिर एजेंडे, पार्षदों को पता ही नहीं चलते। इसलिए ऐसी व्यवस्था हो कि पार्षदों की अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के बिना ठेकेदारों को भुगतान न हो। इस मामले में सभी पार्षद एकजुट हो गए। अधिकारी इस प्रस्ताव को पास कराने के मूड में नहीं दिखे। इस पर सभी पार्षदों ने खड़े होकर बैठक बहिष्कार तक की चेतावनी दे दी। करीब 45 मिनट तक चले हंगामे के बाद शर्त के साथ एजेंडा पास कर दिया। पार्षदों को हर योजना का मिलेगा ब्योरा

loksabha election banner

पार्षदों की एकजुटता के कारण ही उन्हें नई शक्ति मिली। अधिकारियों ने मामला टाला तो पार्षद भड़क गए। गुलशन ईशपुनियानी, डिपल जैन, राधेश्याम ढल भी समर्थन में आ गए। अब टेंडर लगाने से पहले पार्षदों के हस्ताक्षर होंगे। वर्क आर्डर के साथ प्रत्येक योजना का ब्योरा पार्षदों को दिया जाएगा। बाद में कार्य पूरा होने पर पार्षद और योजना के एक्सईएन संयुक्त रूप से निरीक्षण करके रिपोर्ट देंगे। खराब गुणवत्ता का कार्य हो या फिर जनता व पार्षद अंसतुष्ट हुए तो कम्प्लीशन सर्टिफिकेट रोक दिया जाएगा। ठेकेदार को भुगतान भी नहीं होगा। पहले अधिकारी ठेकेदार का सिर्फ 40 फीसद तक भुगतान रोकने को तैयार थे, हालांकि पार्षदों के आगे अधिकारी झुक गए। अफसरों के गुमराह करने पर मेयर ने जताई नाराजगी

मेयर ने 18 जून को हुई बैठक में प्रत्येक पार्षद के 25-25 लाख रुपये के विकास कार्य कराने का प्रस्ताव पास किया था। अधिकारियों ने जो निर्माण कार्य चल रहे थे उन्हीं को 25-25 लाख रुपये की श्रेणी में दिखाते हुए विकास कार्य कराने का दावा कर दिया और कुछ पार्षदों से भी हामी भरवाने लगे। वार्ड-15 के पार्षद गुलशन ईशपुनियानी, वार्ड-11 के पार्षद कदम सिंह, वार्ड-21 के पार्षद अनिल आदि के आपत्ति जताने पर मेयर ने अधिकारियों के खेल के प्रति नाराजगी जताई।

नगर निगम हाउस की बैठक हुई। हमारी कोशिश यही है कि सभी एजेंडों पर काम हो। विधानसभा चुनाव के बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कराया जाएगा।

मनमोहन गोयल, मेयर, नगर निगम

पार्षदों को टेंडर होने से लेकर वर्क ऑर्डर होने तक की जानकारी दी जाएगी। भुगतान भी पार्षदों की अनुमति से होगा। यदि कोई विवाद होगा तो नगर निगम मेयर और आयुक्त के समक्ष यह मामला जाएगा। विवाद का निस्तारण कराना इन्हीं के कार्यक्षेत्र में होगा।

केके वाष्र्णेय, डीटीपी, सदन की बैठक में जवाब देते हुए

यह एजेंडे हुए पास :::

1. 14 छोटे कम्युनिटी सेंटरों का विस्तार या फिर नए सिरे से निर्माण होगा। कई अन्य स्थानों पर भी होगा निर्माण।

2. गांव गढ़ी बोहर और बोहर में 15 एकड़ जमीन में पार्क और कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा।

3. कम्युनिटी सेंटरों में पगड़ी व रस्म पगड़ी के लिए 3100 रुपये फीस और मदनलाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर की 5100 रुपये फीस।

4. शहरी क्षेत्र में खाली पड़े प्लाट में लोग पार्किंग संचालित कर सकेंगे, हालांकि कामर्शियल टैक्स लगेगा।

5. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बायो मेडिकल वेस्ट, सीएंडडी वेस्ट आदि के नियमों का पालन होगा। ये एजेंडे सब कमेटियों में रखे जाएंगे

1. सुनारियां गांव के बाहर मेन चौक चक्कर का नाम भगत सिंह बालचंद करना।

2. महेंद्रा चौक के निकट बने अन्य चौक का नाम बदलकर भगवान परशुराम चौक रखना

3. भिवानी रोड स्थित ड्रेन नंबर-8 से पहले स्थित चौक का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखने व प्रतिमा स्थापित करना।

पार्षद संतोष की मंजूरी से यह एजेंडा होगा पास

1. डेयरियों को सुनारिया कलां के निकट 26 एकड़ जमीन में डेयरी मार्केट कॉम्प्लेक्स के निर्माण का मामला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.