Move to Jagran APP

अलग हाईकोर्ट के लिए उठी मांग

प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए बार पदाधिकारियों ने प्रांत स्तरीय सम्मेलन

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 May 2018 07:52 PM (IST)Updated: Sat, 12 May 2018 07:52 PM (IST)
अलग हाईकोर्ट के लिए उठी मांग
अलग हाईकोर्ट के लिए उठी मांग

फोटो: 33 व 34

loksabha election banner

ब्लर्ब-प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से आए बार पदाधिकारियों ने प्रांत स्तरीय सम्मेलन में किया अधिवक्ताओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहनता से मंथन जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : प्रदेश भर की जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रांत स्तरीय सम्मेलन शनिवार को सरकुलर रोड स्थित सेंडपाइपर रेस्तरां में हुआ। प्रदेशभर की 17 बार एसोसिएशन से पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचे। रेवाड़ी बार एसोसिएशन की ओर से बुलाए गए इस सम्मेलन में अलग हाईकोर्ट की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ा है। बार पदाधिकारियों ने कहा कि अलग हाईकोर्ट के लिए जो भी संघर्ष होगा उसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं। सम्मेलन में अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी गहनता से विचार-विमर्श हुआ। सम्मेलन में अधिवक्ताओं के कल्याण से संबंधित मामलों के अतिरिक्त हरियाणा के लिए अलग हाईकोर्ट, पांच कार्य दिवस करने, रजिस्ट्रेशन की फीस कम करने, एकता व संगठन को मजबूत करने और चुने हुए प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाने जैसे विषयों को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के सदस्य ¨मदरजीत ¨सह ने की। ¨मदरजीत यादव ने कहा कि नए वकीलों की रजिस्ट्रेशन की फीस को कम कराने की वे पूरी कोशिश करेंगें। इसके अलावा अलग हाईकोर्ट के लिए तकनीकी रूप से समयसीमा निर्धारित कर मांग रखी जायेगी। उसके लिए वे अपने साथियों के साथ हमेशा तैयार हैं और प्ला¨नग करके वकीलों के सहयोग से काम करेंगें। अधिवक्ता

की मृत्यु व दुर्घटना पर दी जाने वाली राशि को भी बढ़ाए जाने का प्रयास होगा तथा अधिवक्ता कल्याण के लिए बीमा पॉलिसी शुरू की जाएगी जिसमें साढ़े 4 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलेगा। विभिन्न बार से आए प्रधानों ने रखी मांग

नए वकीलों के रजिस्ट्रेशन की फीस को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए सोनीपत के बार प्रधान राजेन्द्र ¨सह ने कहा कि 17000 रुपये की फीस लेना वाजिब नहीं है, इसके लिए पंजाब हरियाणा बार काउंसिल को विरोध दर्ज कराया जाएगा। भिवानी बार प्रधान चेतन आनंद ने वेलफेयर के लिए सेल्फ फं¨डग पर जोर दिया। रोहतक के प्रधान लोकेन्द्र फौगाट ने कहा कि बार के चुने जाने वाले पदाधिकारियों के लिए समयसीमा एक साल बहुत कम है इसे बढ़ाने के लिए प्रयास किये जाने चाहिये। इसके अलावा पानीपत के प्रधान शेल ¨सह खरब ने भी वकीलों की एकता को मजबूत बनाए रखने के लिए पहल करने पर जोर दिया। पलवल बार के प्रधान सुभाष शर्मा, झज्जर बार के प्रधान कृष्ण कादयान, जींद के प्रधान बलराज चौहान ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर सोनीपत के प्रधान राजेंद्र ¨सह, पटौदी से तेजपाल ¨सह, कनीना से विजेन्द्र ¨सह, महेन्द्रगढ़ से राजकुमार यादव, पानीपत से शेर¨सह खरब, जींद से बलराज श्योराण, गुहला से बलदेव पुनिया, पलवल से सुभाष शर्मा, झज्जर से कृष्ण कादियान, बावल से ज्ञान¨सह, फरीदाबाद से विवेक उर्फ बाबी रावत, कोसली से दुष्यंत यादव, हिसार से बृजेश संधू तथा बहादुरगढ़ से विजेंद्र राठी के अलावा जिला बार के प्रधान र¨वद्र यादव, उपप्रधान राजीव यादव, सहसचिव मोनिका यादव और कोषाध्यक्ष विशाल यादव मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधान रवींद्र यादव ने सभी बार के पदाधिकारियों का पगड़ी पहना कर स्वागत किया। एडवोकेट अश्वनी तिवारी ने मंच संचालन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.